Covid 19 : केजरीवाल ने की लोगों से त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता बरतने की अपील

Webdunia
गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (15:06 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी महीने से त्योहारों का मौसम शुरू होने के मद्देनजर लोगों से कोविड-19 संक्रमण को लेकर अधिक एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में कई त्योहार हैं।
ALSO READ: कोरोनावायरस Live Updates : पीएम मोदी की अपील, कोरोनावायरस को हल्के में न लें
कोविड-19 वैश्विक महामारी दिल्ली में नियंत्रण में है, लेकिन धार्मिक स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाए जाना महत्वपूर्ण है। नवरात्रि का त्योहार 17 अक्टूबर से आरंभ होगा। हिन्दू इस त्योहार में 9 दिन व्रत रखते हैं और मंदिर जाते हैं। इसके बाद 25 अक्टूबर को दशहरा होगा। नवंबर में दीपावली का त्योहार होगा।
 
केजरीवाल ने कहा कि मैं आम लोगों और धार्मिक स्थलों का प्रबंधन करने वाले संगठनों से अपील करना चाहता हूं कि वे त्योहारों के आगामी मौसम में धार्मिक स्थलों में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएं। यह महत्वपूर्ण है कि धार्मिक स्थल जाने वाला हर व्यक्ति 6 फुट की दूरी रखने, मास्क पहनने और साबुन से हाथ धोने या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे एहतियाती कदमों का पालन करे। 
 
देशभर में मार्च में लागू किए गए लॉकडाउन के साथ ही शहर के धार्मिक स्थलों को आमजन के लिए बंद कर दिया गया था। इन स्थलों को अगस्त में खोला गया। दिल्ली में रोजाना जांच की संख्या 15,000- 20,000 से बढ़कर 40,000 से अधिक हो गई है और शहर में संक्रमण के मामले में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है। 
 
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोनावायरस के संक्रमण के 4,039 नए मामले सामने आए। यह अब तक यहां 1 दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2 लाख से अधिक हो गई, वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,638 हो गई। बुधवार को 54,517 लोगों की जांच हुई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

मध्यप्रदेश में 30 मार्च से शुरु होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, बोले CM डॉ. मोहन यादव, अभियान बनेगा जन आंदोलन

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

प्राइवेट पार्ट में फंसा वॉशर, फायर फाइटर ने रिंग कटर की मदद से निकाला

गाय के गोबर से अखिलेश यादव को आई दुर्गंध, भाजपा ने इस तरह साधा निशाना

अगला लेख