केजरीवाल बोले, वैक्सीन की कमी देश के लिए बड़ी चुनौती, अन्य कंपनियों को भी दें टीका बनाने की अनुमति

Webdunia
मंगलवार, 11 मई 2021 (19:00 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में कोविड-19 वैक्सीन की कमी को एक बड़ी चुनौती बताते हुए केंद्र को सुझाव दिया कि इसकी मांग को पूरा करने के लिए केवल 2 ही नहीं बल्कि और अधिक कंपनियों के भी टीका बनाए जाने के साथ ही इसका फॉर्मूला साझा किया जाना चाहिए।
 
केजरीवाल ने मंगलवार को यहां डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में महज 2 कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं। ये दोनों कंपनियां प्रत्येक माह में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन बना रही हैं। इस स्थिति में पूरे देश के लोगों के टीकाकरण में 2 साल से अधिक समय लगेगा। तब तक कोरोना की और कितनी लहर आएंगी तथा कितना नुकसान झेलना पड़ेगा, ये हम नहीं जानते।

ALSO READ: कोरोना: हम क्या जानते हैं वायरस के भारतीय स्वरूप के बारे में
 
उन्होंने कहा कि देश में टीकों के उत्पादन को समुचित स्तरों पर बढ़ाने के अलावा अगले कुछ महीनों के भीतर प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण के लिए एक राष्ट्रीय नीति तैयार करनी चाहिए, क्योंकि जब तक सभी को टीके नहीं लगाए जाते हैं, तब तक लड़ाई नहीं जीती जा सकती।
 
उन्होंने कहा कि आज मैं एक सुझाव देना चाहता हूं कि टीका बनाने का काम केवल 2 कंपनियों द्वारा नहीं किया जाना चाहिए तथा और भी कंपनियों को टीके के उत्पादन में लगाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इन दोनों कंपनियों से वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला लेकर उन सभी कंपनियों के साथ साझा करवाने की पहल करे, जो सुरक्षित रूप से वैक्सीन बना सकें।

ALSO READ: इस कोरोना संकट काल में जीवन कैसा जिएं
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कई भारतीय कंपनियां पीपीई किट बना रही हैं और यही कारण है कि हम पीपीई किट के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं हैं। देश में कई बड़े उद्योगपति हैं। हमारे पास दुनिया की कुछ सबसे बड़ी फार्मा कंपनियां हैं। हमारे पास विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक हैं। मैं यह बात गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वे पूरा साथ देंगे।


 
उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन उत्पादक कंपनियों को मिलने वाले लाभ का एक हिस्सा उन कंपनियों को रॉयल्टी के रूप में दिया जा सकता है जिनके पास मूल फॉर्मूला है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस तरह हम अगली लहर से पहले देश के प्रत्येक नागरिक को एक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम होंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख