बड़ी खबर, केरल में एक दिन में रिकॉर्ड 31,445 Corona केस आए सामने, 215 की मौत

Webdunia
बुधवार, 25 अगस्त 2021 (19:05 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 25 अगस्त को यहां रिकॉर्ड 31 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि 215 लोगों की मौत हो गई। 
 
रिपोर्ट्‍स के मुताबिक इस दौरान 20 हजार 271 लोग रिकवर भी हुए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.03 फीसदी हो गया है। आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल से ही आ रहे हैं, जबकि पहली लहर के दौरान केरल कोरोना से लड़ाई में एक मॉडल के रूप में उभरा था, लेकिन दूसरी लहर में वहां हालात ज्यादा खराब हो गए।

इससे पहले राज्य में 20 मई को 30 हजार से ज्यादा 30,491 मामले सामने आए थे। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को जांच संक्रमण दर 19 फीसदी के पार हो गई। ओणम के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों ने संक्रमण दर 20 फीसदी के पार जाने और नए मामलों में वृद्धि की आशंका जताई थी।
 
बकरीद के मौके पर राज्य में प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद 27 जुलाई से केरल में रोजाना ही 20,000 से ज्यादा या इसके आसपास मामले सामने आ रहे हैं। यहां फिलहाल 1,70,292 मरीजों का उपचार चल रहा है।

कर्नाटक में 1200 से ज्यादा : दक्षिण के ही एक अन्य राज्य कर्नाटक में 1 हजार 224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हुई है। इस अवधि में 1 हजार 6668 लोग रिकवर भी हुए हैं। राज्य में एक्टिव केस 19 हजार से ज्यादा हैं, जबकि 28 लाख 85 हजार 700 लोग रिकवर हो चुके हैं। मृतकों की संख्‍या बढ़कर 37 हजार 206 हो चुकी है।

मेघालय में 354 मामले : मेघालय में बुधवार को संक्रमण के 354 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,586 हो गई। वहीं 7 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,292 हो गई।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईस्ट खासी हिल्स जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 214 मामले सामने आए हैं। शिलांग इसी जिले का हिस्सा है। वहीं इसके बाद री-भोई से 45 और वेस्ट खासी हिल्स से 27 मामले सामने आए। यहां 2,815 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक 12.98 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

कच्‍चे तेल की कीमतों में आए उछाल से कई शहरों में बदले पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें ताजा भाव

संभल में पुलिस ने नहीं तो किसने चलाई गोली, 5 लोगों को किसने मारा?

America: भारतीय अमेरिकियों ने किया कनाडा और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रहीं अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

अगला लेख