Dharma Sangrah

smartphone के green signal से चल रहा है वायरस के बाद चीन में जीवन

भाषा
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (14:50 IST)
वुहान। चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद की जिंदगी स्मार्टफोन के एक ग्रीन सिम्बल (संकेत) से चलने लगी है। हरा संकेत एक ऐसा स्वास्थ्य कोड है, जो बताता है कि यह व्यक्ति संक्रमण के लक्षण से मुक्त है।  यह संकेत किसी सबवे में जाने, किसी होटल में प्रवेश या वुहान में दाखिल होने के लिए जरूरी है।
ALSO READ: Corona virus के लक्षणों को लेकर चीन का चौंकाने वाला खुलासा
वुहान इस वायरस का केंद्र रहा है और यहां दिसंबर में यह महामारी फैल गई थी।  इस स्वास्थ्य कोड का बनना इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि चीन में लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन हैं। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पास अपने नागरिकों की निगरानी और उन्हें नियंत्रण में रखने के लिए लोगों की जानकारियों का बिग डेटा है। 
 
कपड़े का उत्पादन करने वाली कंपनी की एक प्रबंधक वु शेंगहोंग ने बुधवार को वुहान सबवे स्टेशन पर अपना स्मार्टफोन निकाला और वहां लगे एक पोस्टर के बार कोड को अपने फोन से स्कैन किया। इससे उनका पहचान पत्र संख्या और हरा संकेत आ गया। इसके बाद सबवे पर मास्क और चश्मा पहने एक गार्ड ने उन्हें आगे जाने की इजाजत दी।
ALSO READ: कोरोना वायरस : क्या और जिम्मेदार नहीं होना चाहिए चीन को?
अगर यह कोड लाल आता तो गार्ड को इसकी जानकारी मिल जाती कि या तो वह संक्रमित हैं या उन्हें बुखार और अन्य लक्षण हैं। वहीं येलो कोड यह बताता कि वह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई हैं और 2 सप्ताह का पृथक समय नहीं बिताया है। इसके बाद उन्हें किसी अस्पताल या घर में पृथक रखा जाता।
 
51 वर्षीय वु ने कहा कि लाल या पीले कोड वाले लोग निश्चित रूप से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं तथा वे सुरक्षित महसूस करती हैं। चीनी अधिकारी इस कोड के जरिए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ाए बगैर चीन की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना चाहते हैं। लोग फैक्टरियों, कार्यालयों और दुकानों में काम पर लौट रहे हैं।
ALSO READ: GOOD News : कोरोना वायरस के चीन में बन रहे टीके का विदेश में भी किया जा सकता है परीक्षण
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने मंगलवार को विज्ञान पत्रिका 'साइंस' में प्रकाशित डिजिटल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग यानी 'डिजिटलीकरण के माध्यम से संपर्कों का पता लगाना' रिपोर्ट में कहा है कि इस चीन के तरीके को अन्य सरकारों को भी अंगीकार करना करना चाहिए। यहां ट्रेनों में तय दूरी बनाए रखने के संकेत लगे हुए हैं और ट्रेन से उतरने के बाद भी फिर से स्कैन करना होता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिकी विमान वेनेजुएला पर हमले के लिए तैयार, मादुरो ने रूस से मदद मांगी

डोनाल्ड ट्रंप की किरकिरी, जिनपिंग ने खारिज किया 'शांति दूत' अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा

कोच्चि से अबू धाबी जा रहे एयर अरेबिया विमान में यात्री को हार्टअटैक आया, नर्सों ने बचाई जान

बिहार में ताड़ी पर तकरार: क्‍या शराबबंदी कानून नीतीश कुमार के 'सुशासन' और NDA के लिए बनेगा चुनावी फांस?

तेजप्रताप का RJD पर निशाना, नाचने वाला कौनसी नौकरी देगा?

सभी देखें

नवीनतम

आंध्रप्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 की मौत

एलओसी पर बैट हमलों के लिए पाकिस्‍तानी कमांडो और आतंकी आ जुटे

जो बिहार का अपमान करते हैं उन्हें सबक सिखाएं.., CM मोहन यादव ने कहा- पूरा माहौल NDA के पक्ष में

LIVE: स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का रोडशो

दिल्ली में आज से BS-3 वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री, प्रदूषण रोकने के लिए बड़ा फैसला

अगला लेख