लॉकडाउन में डाक विभाग ने रोजाना 80000 लोगों तक पहुंचाया पैसा

Webdunia
बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (14:34 IST)
लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के समय उत्तर प्रदेश के गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में डाक विभाग हर रोज 2 लाख लोगों से संपर्क साध रहा है और 80 हजार से अधिक लोगों तक पैसा पहुंचा रहा है। विभाग के डाकिये दूसरे बैंकों से 120 करोड रुपए से अधिक की रकम निकालकर अब तक जरूरतमंदों को दे चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने 'भाषा' से विशेष बातचीत में कहा, 'हमने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) एक्टिवेट किया है और 10 दिन से लगातार 80 हजार ट्रांजेक्शन रोजाना कर रहे हैं। दूसरे बैंकों का ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। उसके अलावा अपना भी कर रहे हैं।'

उन्होंने घर पर डाकिये के जरिए एटीएम की सुविधा प्रदान करने के बारे में कहा, 'हम हर रोज दो लाख लोगों से मिलते हैं। दूसरे बैंक का ट्रांजेक्शन 50 प्रतिशत से ज्यादा सफल नहीं होता लेकिन फिर भी हम 80 हजार लोगों को दूसरे बैंकों से निकालकर पैसा दे रहे हैं।

दूसरे बैंकों से अब तक हम 120 करोड रुपए से अधिक की रकम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों एवं अन्य लोगों तक पहुंचा चुके हैं।'

उन्होंने बताया कि डाकघरों में जिन लोगों के खाते हैं, उन्हें भी हम पैसे पहुंचा रहे हैं। पोस्ट आफिस सेविंग बैंक—पीओएसबी के जरिए 3500 करोड रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हमने किया है।

सिन्हा ने बताया कि हमने अयोध्या में नाव पर जाकर मछुआरों तक पैसा पहुंचाया। महिलाएं अकसर घर से निकल नहीं पातीं, हम उन्हें किचेन में जाकर पैसे दे रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो चलने फिरने में सक्षम नहीं हैं, हमारा पोस्टमैन जाकर उन्हें पैसा पहुंचाता है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का हमारा स्टाफ काफी उत्साहित है। हमारा प्रयास है कि ऐसे समय में कैसे बढि़या काम किया जाए।

सिन्हा ने बताया कि डाक विभाग की इस पहल की केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी ट्वीट करके तारीफ की है।

सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग की इस पहल के कारण नाव पर बैठे-बैठे गांव के मछुआरे एटीएम की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां आज भी लोगों को अपने बैंक खाते से पैसे निकलवाने के लिए कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। डाक विभाग की इस पहल से बूढ़े, दिव्यांग, अक्षम, गरीब, किसान और मज़दूरों को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के समय पैसा चाहिए तो बस डाकिए को घर बुलाइए। आप माइक्रो एटीएम से दस हजार रूपये तक की रकम निकाल सकते हैं। शर्त केवल इतनी है कि आपका बैंक खाता आधार और मोबाइल से लिंक होना चाहिए और संबंधित मोबाइल रकम निकालते के समय मौजूद होना चाहिए।

खास बात यह भी है कि जनसेवा केंद्रों की तरह इस निकासी के लिए आपको कोई कमीशन नहीं देना है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

पुंछ में स्कूल बच्चों से मिले राहुल गांधी, जानिए क्या कहा?

भारत की आतंकवादरोधी कूटनीति को मजबूत करने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बहरीन

कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, फिर यह किस तरह का विकसित भारत होगा?

LIVE: पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी हमले के पीड़ितों से कर रहे मुलाकात

झारखंड में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 10 और 5 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर

अगला लेख