मुंबई और पुणे लॉकडाउन, रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़, लोग परेशान

Webdunia
शनिवार, 21 मार्च 2020 (15:03 IST)
मुंबई। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है। मुंबई, पुणे समेत 4 शहरों में लॉकडाउन कर दिया गया है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 नए मामले आने के साथ 63 हो गई है। हजारों लोग अपने राज्यों में लौट रहे हैं। भारी भीड़ की वजह से रेलवे स्टेशनों पर लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। 
 
इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है और उन्होंने लोगों से इस विषाणु को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल करने से बचने की अपील की है।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाहर से आए लोगों के कारण यह ज्यादा फैला। मैं लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील करता हूं। उन्हें सामाजिक दूरी बनाकर और साफ सफाई रखकर आत्म अनुशासन बरतना चाहिए।
 
उन्होंने यह भी कहा कि अपने गृह राज्य लौटने के लिए रेलवे स्टेशनों पर कामकाजी वर्ग की भीड़ भी चिंता की बात है। हमने दूर जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है ताकि जो अपने-अपने स्थानों पर वापस जाना चाहते हैं वे जा सके। इससे मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम होगी।
 
टोपे ने कहा कि सरकार सभी कार्यालयों और दुकानों को बंद रखने के बाद लोकल ट्रेनों में भीड़ पर करीबी नजर रख रही है।
 
उन्होंने कहा कि अगर सार्वजनिक वाहनों में भीड़ कम नहीं हुई तो उन्हें बंद किया जाएगा। आई-कार्ड की जांच करने के बाद सार्वजनिक वाहनों में लोगों को यात्रा करने देने की अनुमति देना भी एक विकल्प है। उन्होंने बताया कि मुंबई में उपनगरीय ट्रेन आवश्यक गतिविधियों के लिए चलेंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख