Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Effect : इंदौर में होली पर Lockdown का साया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Effect : इंदौर में होली पर Lockdown का साया
, गुरुवार, 25 मार्च 2021 (14:17 IST)
इंदौर। सार्वजनिक रूप से होली और रंगपंचमी मनाने के लिए तो प्रशासन पहले ही मना कर चुका है, लेकिन अब शहर में होली के दिन ही लॉकडाउन लग सकता है। 
 
शहर में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में रविवार को लॉकडाउन के साथ ही सोमवार को भी धुलेंडी के दिन शहर में लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया गया। 
 
बताया जा रहा है कि इस सुझाव पर कलेक्टर और कमिश्नर ने भी सहमति जताई है। इस संबंध में राज्य सरकार को भी सुझाव भेजा गया है। हालांकि अभी इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। क्योंकि इस बात अंतिम फैसला राज्य सरकार को ही करना है, लेकिन लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते इस बात की प्रबल संभावना है कि इंदौर शहर में धुलेंडी के दिन लॉकडाउन लगा दिया जाए। 
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि इंदौर में करीब 3 महीने बाद बुधवार को 500 से ज्यादा नए मरीज मिले और 2 लोगों की मृत्यु हो गई। यह अभी तक का कोरोना का तीसरा बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 22 नवंबर 2020 को 586 और 1 दिसंबर 2020 को 595 मरीज 1 दिन में सामने आए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब आईपीएल के एंथम सॉन्‍ग से नाराज हुए क्रिकेट प्रशंसक