Corona India Update: 9 माह बाद देश में कोरोना के सबसे कम नए मामले, 40,559 एक्टिव मरीज

Webdunia
शनिवार, 12 मार्च 2022 (10:37 IST)
नई दिल्ली। भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,614 नए मामले सामने आए, जो 12 मई 2020 के बाद 1 दिन में सामने आए सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40,559 रह गई है।

ALSO READ: भारत में कोरोना से 40 लाख से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत, अधिकृत आंकड़े से 8 गुना ज्यादा
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह 8 बजे किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 89 और मरीजों की मौत होने से देश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,15,803 हो गई है।
 
आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों के मुकाबले उपचाराधीन मरीजों की संख्या केवल 0.09 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर में भी और सुधार हुआ है और यह 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,660 की कमी आई है।

ALSO READ: कोरोना रिटर्न! चीन के 2 शहरों में लगाया Lockdown
 
आंकड़ों के मुताबिक 12 मई 2020 को 3,604 नए मामले सामने आए थे, उसके बाद ये 1 दिन में सबसे कम मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 4,24,31,513 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्युदर 1.2 प्रतिशत है। इस बीच, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 179.91 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
Koo App
उल्लेखनीय है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: गुजरात के कच्‍छ में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर 4 से ज्‍यादा की तीव्रता, लोगों में दहशत

Maharashtra Election : मुंबई में जेपी नड्डा बोले- राजग ने तैयार की राजनीति की नई संस्कृति

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

UP में उपचुनाव के लिए खत्म हुआ प्रचार, 20 नवंबर को होगा मतदान

अगला लेख