मास्क नहीं लगाने पर मंत्रियों पर भी लगेगा जुर्माना,राजनीतिक कार्यक्रमों पर 14 अगस्त तक रोक

मंत्रियों और अफसरों को मास्क या गमछा लगाना अनिवार्य

विकास सिंह
गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (18:57 IST)
भोपाल। कोरोनाकाल में मध्यप्रदेश में राजनीतिक दलों के कार्यक्रम और नेताओं के कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किए जाने की वेबदुनिया की खबर का बड़ा असर हुआ है। पिछले एक सप्ताह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों  के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद सरकार ने कई बड़े फैसले किए है। 
ALSO READ: कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग में चूक राजनेताओं पर पड़ रही भारी ?
मंत्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य - वेबदुनिया की खबर के बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की गई कोरोना समीक्षा बैठक में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को मास्क या गमछा/ गमछा लगाने को अनिवार्य कर दिया है। समीक्षा बैठक के बाद फैसले की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंत्री,विधायकों और सांसदों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा नहीं तो उन पर भी जर्माना होगा। मास्क लगाने का नियम मुख्य सचिव से लेकर जिले के कलेक्टर और एसपी समेस सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर लागू होगा। मास्क नहीं  लगाने पर अफसरों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। 
मंत्रियों के दौरे और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक - इसके साथ सरकार ने 14 अगस्त तक मंत्रियों के दौरे और कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक सरकार ने 14 अगस्त तक किसी भी मंत्री, सांसद और विधायक का सार्वजनिक कार्यक्रम या दौरा करने पर रोक लगा दी है। सरकार ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वह 14 अगस्त तक कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम रैली,प्रदर्शन और सभा नहीं करें। इसके साथ प्रदेश में माइक लगाकर किसी भी कार्यक्रम को करने पर 14 अगस्त तक रोक लगा दी है।
ALSO READ: मप्र में मास्क पर सियासत: BJP नेताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कांग्रेस हमलावर
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश मे पिछले एक सप्ताह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। वेबदुनिया ने इस खबर को प्रमुखता से उठाते हुए सवाल उठाया था कि क्या राजनीतिक  आयोजनों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख