मध्यप्रदेश पुलिस की चेतावनी, कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर धोखेबाजों से रहें सावधान

Webdunia
शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (00:03 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश साइबर अपराध शाखा ने जनहित में परामर्श जारी कर लोगों को चेताया है कि वे कोरोनावायरस (Coronavirus) का टीका लगवाने की बुकिंग करवाने हेतु पंजीयन करने के नाम पर धोखेबाज लोगों की आने वाली लुभावनी फोन कॉल से सचेत रहें।

साइबर अपराध भोपाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने गुरुवार को बताया कि साइबर धोखाधड़ी करने वाले जो आरोपी हैं, वे वर्तमान में जो चलती रहती हैं उनको बिन्दु बनाकर धोखाधड़ी करते हैं। इसलिए कोरोनावायरस के टीके की पेशकश करने वाले ठगों से सावधान रहें।

उन्होंने कहा कि इसी तरह की हमारे पास एक शिकायत आई है, उसमें धोखधड़ी करने वाले ठग ने फोन कर उनसे कहा है कि आप पहले से रजिस्ट्रेशन करवा लें। आप जल्दी पंजीयन करवाएंगे तो कम पैसे में आपका टीकाकरण हो जाएगा और अभी से 500 रुपए दे दें। उसके बाद बाकी पैसा दे दीजिए।

सकलेचा ने बताया कि हमारे यहां पर जिसने ऐसे फोन आने की शिकायत की है, वह कॉलेज का छात्र है एवं जागरूक है। इसलिए उसने ये सब जानकारी जैसे ही उसको प्राप्त हुई, उसने भोपाल पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि जब भोपाल पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि और भी इस तरह के मामले देशभर में चल रहे हैं।

सकलेचा ने बताया कि हमने एक दिशा-निर्देश भी जारी किया है कि कोविड-19 टीके के नाम पर कोई भी लिंक आ रहा है, उसे साझा न करें, बिलकुल भी क्लिक न करें और उसे फॉलो न करें, अन्यथा वे आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वे (धोखेबाज) कहते हैं कि जो ओटीपी आपके पास आया है, वह कोविड-19 के पंजीयन का है, जबकि वह ओटीपी ट्रांजेक्शन का होता है और जैसे ही कोई इस ओटीपी को सामने वाले को दे देता है तो उसके बैंक खाते से पैसा कट जाता है।

जब उनसे सवाल किया गया कि अभी भोपाल में कितने लोगों की आपके पास शिकायत आई है, तो इस पर सकलेचा ने कहा कि अभी हमारे पास एक ही शिकायत आई है। यह शिकायत एक हफ्ते पहले आई है और वह भी सूचना की तरह है। उनके साथ धोखाधड़ी नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही हमें जानकारी मिली हमने दिशा-निर्देश जारी किया और हम लगातार इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह आरोपी कहां का है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख