महाराष्ट्र में कोरोना के 26616 नए मामले, 516 की मौत, केरल में भी घटे एक्टिव केस

Webdunia
सोमवार, 17 मई 2021 (23:53 IST)
मुंबई/नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 48,211 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48,74,582 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 26,616 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,05,068 हो गई है। इसी अवधि में सर्वाधिक 516 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 82,486 हो गई है।
ALSO READ: कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी पर लगी रोक, AIIMS और ICMR की नई गाइडलाइंस
राज्य में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में 22,614 की और कमी आई है। अब राज्य में सक्रिय मामले 4,45,495 रह गए हैं। महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के मामले में अब कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक में कुल 6 लाख सक्रिय मामले हैं और यह पूरे देश में पहले नंबर पर है।
ALSO READ: PM मोदी ने Corona के खिलाफ जंग में योगदान दे रहे चिकित्सकों से किया संवाद
केरल में सक्रिय मामलों में गिरावट : केरल में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को भारी गिरावट 78,698 और घटकर 3.62 लाख के करीब पहुंच गई। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में दूसरे स्थान पर स्थित महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में सबसे अधिक 6.03 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।
 
राज्य में इस दौरान संक्रमण के करीब 21,402 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,69,370 पहुंच गई और करीब 1 लाख 99,651 लोगों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 18,00,179 हो गई। इसी अवधि में 87 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,516 हो गई है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 78,698 और घट कर 3,62,313 रह गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
 
बंगाल में 19 हजार नए मामले : पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 19,003 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान इसके संक्रमण से 147 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक 19 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,52,433 हो गई।

राज्य में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 147 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,431 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,101 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अब तक 10,07,442 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,560 हो गई। राजधानी कोलकाता और उत्तर 24 परगना में कोविड-19 के कारण सर्वाधिक 37-37 लोगों की मौत हुई। इसके बाद हावड़ा और दक्षिण 24 परगना में कोरोना संक्रमण के कारण 11-11 लोगों की मौत हुई।
 
गुजरात, कर्नाटक , असम और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 7,135 , 38,603 , 6,394 और 3,546 नए मामले सामने आए तथा क्रमश: 81, 476, 92 और 58 मरीजों की जान चली गई। संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभागों/अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
गुजरात के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,59,754 हो गई है जबकि अबतक 9202 मरीजों की मौत हो चुकी है । उन्होंने बताया कि सोमवार को 12,342 मरीजों को छुट्टी मिली जिससे गुजरात में अभी तक 6,50,932 व्यक्ति इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 85.68 फीसदी है। गुजरात में फिलहाल 99,620 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में सोमवार और मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान चक्रवात के चलते रोक दिया गया। अबतक टीके की 1,47,81,755 खुराक लगाई जा चुकी है।
 
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में महामारी के मामले अब बढ़कर 22,42,065 हो गयी जबकि अबतक 22,313, लोग इस संक्रमण से चलते जान गंवा चुके हैं। सोमवार को 34,635 मरीजों को छुट्टी दी गई। अकेले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 13,338 नए मरीज सामने आए।
 
विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में अबतक 16,16,092 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 6,03,639 मरीज उपचाररत हैं। राज्य में संक्रमण दर 39.70 फीसद है जबकि मृत्यु दर 1.23 फीसद है। राज्य में सोमवार को 97,236 कोविड-19 परीक्षण हुए। अबतक 2,79,76,933 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 
असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि 91,481 नमूनों की जांच के बाद एक दिन में सर्वाधिक 6394 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर बढ़कर 6.99 फीसद हो गई। स्वस्थ होने की दर 85.73 फीसद है।
 
हिमाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में महामारी के मामले 1,63,786 हो गए हैं जबकि अबतक 2,369 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। राज्य में सोमवार को 3,760 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और अब तक राज्य में 1,24,750 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 36,633 मरीजों का उपचार चल रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अगला लेख