कई वामपंथी नेता Corona के शिकार, क्वारंटाइन में गए

Webdunia
शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (17:24 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के कई नेता कोविड महामारी के शिकार हो गए हैं और क्वारंटाइन में चले गए हैं। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की महासचिव अमरजीत कौर ने शनिवार को यहां बताया कि भाकपा के वरिष्ठ नेता डी. राजा और एच. महादेवन भी कोरोना से पीड़ित हुए हैं।
 
कौर ने बताया कि राजा शुक्रवार को ही जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें कोरोना नियमों के तहत क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। महादेवन और उनकी पत्नी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद से वे घर में रह रहे हैं और उपचार से उन्हें तेजी से फायदा हो रहा है।

ALSO READ: CoronaVirus Live Updates : नागपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा घटा और मौत का बढ़ा
 
भाकपा की पंजाब इकाई के महासचिव निर्मल धालीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए थे लेकिन अब वे इस संक्रमण से उबर चुके हैं। भाकपा की हरियाणा इकाई के महासचिव बेचू गिरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेड यूनियन नेता ने कहा है कि लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ आने के लिए टीकाकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कई बार टीका लगा देने के बावजूद लोग संक्रमण का शिकार हो जाते हैं लेकिन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से फायदा होता है।

ALSO READ: IMF ने कहा, Corona से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भारत को अधिक तेज वृद्धि दर्ज करनी होगी

 
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने बताया कि उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति है और सरकार तथ्यों को दबा रही है। सरकार को तेजी से लोगों का टीकाकरण करना चाहिए तथा अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने चाहिए। अनजान ने कहा कि लोगों को अंतिम संस्कार करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शवों को जलाने के लिए लोगों को टोकन दिया जा रहा है जिसके कारण उन्हें भारी कठिनाई हो रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

MP : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरपंच सहित 8 लोगों पर FIR

CBI ने JPSC भर्ती घोटाले में 12 साल बाद 60 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

अगला लेख