मुसीबत बनी PPE किट, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में ड्‍यूटी दे रहा सिपाही भीषण गर्मी से हुआ बेहोश

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 8 जून 2020 (14:53 IST)
भक्तों के लिए मंदिरों के बंद कपाट दो महीने बाद खुल गए हैं। अनलॉक-1 में भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने आराध्य के दर्शन कर प्रार्थना कर सकेंगे। ऐसे में भीड़ को कंट्रोल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती है।

भीषण गर्मी में आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मुख्य द्वार पर तैनात सिपाही चक्कर खाकर बेसुध हो गिर पड़ा। खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पीपीई किट पहने यह जांबाज लंबी ड्यूटी और तपती गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पाया।
मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि को आज सुबह से भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया है। कृष्ण जन्मस्थली में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए सुबह से ही पुलिसकर्मी तैनात किए गए, सभी सिपाहियों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए PPE किट पहन रखी है, जाहिर तौर पर इस किट को पहनकर पुलिसकर्मियों का बुरा हाल हो जाता है।

कान्हा नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के लिए तैनात सुशील कुमार नाम का पुलिसकर्मी पीपीई किट पहनकर मुस्तैद खड़ा था। अचानक उसे तेज गर्मी लगने लगी, पसीने आया और वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में तैनात उसके साथियों ने उसकी पीपीई किट उतारी, पानी पिलाया और अस्पताल में भर्ती करा दिया। माना जा रहा है कि पीपीई किट पहनने के कारण उसके शरीर का तापमान बढ़ गया और वो बेहोश हो गया।
 
श्रीकृष्ण जन्मभूमि सुरक्षा में लगे सिपाही सुशील के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मुख्य द्वार पर पहुंचे। अधिकारियोँ के मुताबिक बेहोश होने के कारण जानने की कोशिश की जा रही है। उनका मानना है कि गर्मी भी कारण हो सकती है। जब अधिकारियों से यह पूछा गया कि पीपीई किट पहनकर 8 घंटे ड्यूटी करना पुलिस के लिए क्या मुश्किल कार्य है, तो अधिकारी का जबाव था, आधे घंटे बाद पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेंज हो रही है, रेस्ट करने के बाद वह दुबारा ड्यूटी करते हैं। 
 
शायद ये अधिकारी भूल गए कि पीपीई किट एक बार उपयोग में लाई जाती है, अगर वॉश करने वाली किट है तो उसे सैनिटाइज करके पुनः उपयोग किया जा सकता है। बहरहाल पीपीई किट के तानेबाने के अंदर वायरस प्रवेश नही कर सकता, बल्कि हवा भी प्रवेश नही कर सकती।

ऐसे में पीपीई किट पहनना किसी के लिए मुश्किल से ही संभव हो सकता है बल्कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं है कि धूप या तपते मौसम में किट पहनकर ड्यूटी देना नामुमकिन है। भीषण गर्मी में पीपी किट पुलिसकर्मियों के लिए भारी पड़ सकती है। हालांकि सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली पर पुलिसकर्मियों के लिए कूलर लगवा दिए हैं। अब देखना होगा कि ये कूलर कान्हा जन्मस्थली सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को राहत दे पाते हैं या नही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

12 जुलाई को लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए, रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का तोहफा

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

खराब दाल पर महाराष्ट्र के नेताजी का बवाल, चांटे मार कर किया बेहाल

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

संसदीय समिति की बैठक में छाया रहा विमानन सुरक्षा का मुद्दा, हवाई किराए में कमी का होगा प्रयास

अगला लेख