मुसीबत बनी PPE किट, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में ड्‍यूटी दे रहा सिपाही भीषण गर्मी से हुआ बेहोश

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 8 जून 2020 (14:53 IST)
भक्तों के लिए मंदिरों के बंद कपाट दो महीने बाद खुल गए हैं। अनलॉक-1 में भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने आराध्य के दर्शन कर प्रार्थना कर सकेंगे। ऐसे में भीड़ को कंट्रोल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती है।

भीषण गर्मी में आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मुख्य द्वार पर तैनात सिपाही चक्कर खाकर बेसुध हो गिर पड़ा। खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पीपीई किट पहने यह जांबाज लंबी ड्यूटी और तपती गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पाया।
मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि को आज सुबह से भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया है। कृष्ण जन्मस्थली में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए सुबह से ही पुलिसकर्मी तैनात किए गए, सभी सिपाहियों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए PPE किट पहन रखी है, जाहिर तौर पर इस किट को पहनकर पुलिसकर्मियों का बुरा हाल हो जाता है।

कान्हा नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के लिए तैनात सुशील कुमार नाम का पुलिसकर्मी पीपीई किट पहनकर मुस्तैद खड़ा था। अचानक उसे तेज गर्मी लगने लगी, पसीने आया और वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में तैनात उसके साथियों ने उसकी पीपीई किट उतारी, पानी पिलाया और अस्पताल में भर्ती करा दिया। माना जा रहा है कि पीपीई किट पहनने के कारण उसके शरीर का तापमान बढ़ गया और वो बेहोश हो गया।
 
श्रीकृष्ण जन्मभूमि सुरक्षा में लगे सिपाही सुशील के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मुख्य द्वार पर पहुंचे। अधिकारियोँ के मुताबिक बेहोश होने के कारण जानने की कोशिश की जा रही है। उनका मानना है कि गर्मी भी कारण हो सकती है। जब अधिकारियों से यह पूछा गया कि पीपीई किट पहनकर 8 घंटे ड्यूटी करना पुलिस के लिए क्या मुश्किल कार्य है, तो अधिकारी का जबाव था, आधे घंटे बाद पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेंज हो रही है, रेस्ट करने के बाद वह दुबारा ड्यूटी करते हैं। 
 
शायद ये अधिकारी भूल गए कि पीपीई किट एक बार उपयोग में लाई जाती है, अगर वॉश करने वाली किट है तो उसे सैनिटाइज करके पुनः उपयोग किया जा सकता है। बहरहाल पीपीई किट के तानेबाने के अंदर वायरस प्रवेश नही कर सकता, बल्कि हवा भी प्रवेश नही कर सकती।

ऐसे में पीपीई किट पहनना किसी के लिए मुश्किल से ही संभव हो सकता है बल्कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं है कि धूप या तपते मौसम में किट पहनकर ड्यूटी देना नामुमकिन है। भीषण गर्मी में पीपी किट पुलिसकर्मियों के लिए भारी पड़ सकती है। हालांकि सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली पर पुलिसकर्मियों के लिए कूलर लगवा दिए हैं। अब देखना होगा कि ये कूलर कान्हा जन्मस्थली सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को राहत दे पाते हैं या नही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

अगला लेख