बिल गेट्स ने PM मोदी को लिखा पत्र, कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों की तारीफ की

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (20:40 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रणनीति की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए उनकी प्रशंसा की है। पत्र में बिल गेट्‍स ने मोदी सरकार के कोरोना के खिलाफ उठाए गए प्रयासों को भी सराहना की है।
 
बिल गेट्‍स ने पत्र में कहा कि 'मैं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए आपकी लीडरशिप के साथ-साथ आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की प्रशंसा करता हूं। देश में हॉटस्पॉट चिह्नित करने और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन, क्वारंटाइन के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना तारीख के काबिल है।
 
डिजीटल इनोवेशन की तारीफ की : बिल गेट्‍स ने पत्र में लिखा है कि आपने रिसर्च और डेवलेपमेंट के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन को भी काफी बढ़ावा दिया है। बिल गेट्स ने आरोग्य सेतु ऐप की प्रशंसा करते हुए पत्र में कहा कि मुझे खुशी है कि आपकी सरकार इस महामारी से लड़ाई में अपनी डिजिटल क्षमता का पूरा प्रयोग कर रही है। आपकी सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लांच किया है, जो कि कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क का पता लगाने के साथ-साथ और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम करता है। 
 
डब्ल्यूएचओ भी कर चुका है तारीफ : वैश्विक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी देश अपने-अपने स्तर से लड़ाई लड़ रहे हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष पर हैं। भारत भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मजबूती से डटा है। डब्लूएचओ से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय संगठन कोरोना के खिलाफ भारत के प्रयासों की प्रशंसा कर चुके हैं।

अमेरिकी डेटा रिसर्चर कंपनी का है कि कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में नरेंद्र मोदी दुनियाभर में सबसे आगे हैं। कोविड-19 के खिलाफ जंग में दुनियाभर के टॉप 10 प्रभावशाली नेताओं में पीएम मोदी का नाम टॉप पर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा का दावा, कांग्रेस का ATM बना नेशनल हेराल्ड, 2,000 करोड़ की संपत्ति पर सोनिया, राहुल की नजर

LIVE: पीएम मोदी ने एलन मस्क से बात की, जानिए क्या कहा?

यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक, 38 की मौत

सीलमपुर हत्याकांड पर गरमाई सियासत, आतिशी का सवाल, क्या कर रही है डबल इंजन सरकार?

कांग्रेस का सवाल, क्या अमेरिका के साथ छात्र वीजा के मुद्दे को उठाएंगे विदेश मंत्री?

अगला लेख