नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस प्रभावित देशों में फंसे लोगों को निकालने में एयर इंडिया के चालक दल के कर्मियों के योगदान की सोमवार को प्रशंसा की।
इससे 1 दिन पहले ही एयरलाइन ने शिकायत की थी कि उसके चालक दल के जो कर्मी अपनी ड्यूटी पर विदेश गए थे, उन्हें कुछ रेसिडेंट वेलफेयर एसोशिएसन और पड़ोसियों के बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है।
बहरहाल, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि एयर इंडिया की टीम पर उन्हें काफी गर्व है जिन्होंने मानवता के आह्वान पर आगे बढ़कर अपूर्व साहस का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई में उनके अभूतपूर्व योगदान की पूरे भारत से कई लोगों ने सराहना की।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को टैग किया। पुरी ने अपने ट्वीट में कहा था कि जब कठिन समय होता है तब मजबूत आगे बढ़ता है।
पुरी ने अपने ट्वीट में कैप्टन स्वाति रावल और कैप्टन राजा चौहान के नेतृत्व वाले एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान के चालक दल के कर्मियों का चित्र भी पोस्ट किया जिसके माध्यम से रोम में फंसे 263 भारतीयों को वापस लाया गया था।