दिल्ली में 50 लाख से अधिक लोगों को लगेगा Corona का टीका, अरविंद केजरीवाल ने बताया- किसे मिलेगी प्राथमिकता...

Webdunia
शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (00:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार टीकाकरण के प्रथम चरण में कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीके प्राप्त करने, उनका भंडारण करने और उन्हें शहर में प्राथमिकता श्रेणी वाले 51 लाख लोगों को लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

केजरीवाल ने कहा कि सरकार केंद्र से टीका मिलते ही टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि इसे पहले पाने वाले प्राथमिकता वाले तीन श्रेणियों के लोगों का पंजीकरण जारी है। टीका लगवाने के लिए शुल्क के बारे में और क्या यह नि:शुल्क होगा, इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने इस सिलसिले में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से किए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में प्राथमिकता श्रेणी में 51 लाख लोग हैं, जिनमें तीन लाख स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे 6 लाख कर्मी, 50 साल से अधिक आयु के लोग एवं किसी अन्य बीमारी से ग्रसित 50 साल से कम आयु के 42 लाख लोग हैं।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को दो खुराक दी जाएंगी और दिल्ली में टीकाकरण के पहले चरण में कुल 1.02 करोड़ खुराक की आवश्यकता होगी। केजरीवाल ने कहा कि इस समय कोविड-19 टीके की 74 लाख खुराकों की भंडारण क्षमता है और इसे एक सप्ताह में बढ़ाकर 1.15 करोड़ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका लगाने के लिए प्राथमिकता श्रेणी के हर व्यक्ति का पंजीकरण किया जा रहा है। जब टीका लगवाने के लिए उनकी बारी आएगी तो उन्हें एसएमएस और अन्य माध्यमों से इस बारे में सूचित किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि टीका सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा जिनका पंजीकरण हो गया है। सरकार ने टीका लगाए जाने के बाद इसका कोई दुष्प्रभाव होने की स्थिति से निपटने के लिए उपयुक्त इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण के लिए आवश्यक कर्मियों, अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें टीकाकरण मुहिम के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर टीका लगाया जाएगा, उन्हें तैयार कर दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिन में कोविड-19 संबंधी हालात में सुधार आया है, लेकिन सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि टीका कब उपलब्ध होगा और कब लोग इस वायरस से छुटकारा पाएंगे।

उन्होंने कहा कि हर किसी की नजर अब टीके पर है। दिल्ली सरकार ने सभी इंतजाम कर लिए हैं और हम केंद्र सरकार से टीका प्राप्त करने, उसका भंडारण करने तथा प्राथमिकता श्रेणी वाले लोगों का टीकाकरण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने दिल्ली में टीकाकरण अभियान शुरू करने के विषय को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान को लेकर की गई तैयारियों की एक प्रस्तुति भी दी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

सिंहस्थ के लिए मंत्रिमंडल समिति का होगा गठन, नमामि क्षिप्रा और इंदौर-उज्जैन फोरलेन का काम शुरु करने के CM ने दिए निर्देश

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अगला लेख