Corona: उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी, स्वस्थ होने की दर बढ़ी, 33 मरीजों की मौत

Webdunia
शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (11:08 IST)
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 7,219 नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,49,726 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 56,745 रह गई है व स्वस्थ होने की दर बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 33 मरीजों की मौत हुई।
 
अब इन मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,965 हो गई है, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.68 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 1.98 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई है, वहीं कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,38,65,016 हो गई है जबकि मृत्युदर 1.19 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 213.01 करोड़ खुराक खुराकें दी जा चुकी हैं।

 
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण से जिन 25 और मरीजों की जान गई है, उनमें से 6 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 3 की केरल और 2-2 मरीजों की मौत दिल्ली, उत्तरप्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में हुई है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सभी देखें

नवीनतम

इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर सर्वाधिक समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता बनेंगे नरेन्द्र मोदी

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्द्धन जैन का इंटरनेशनल कनेक्शन, STF की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

Robert Vadra पर ED का शिकंजा, कोर्ट में क्यों बताया मनी लॉन्ड्रिंग का अनूठा मामला

श्री श्री रवि शंकर ने किया वैश्विक संवाद का नेतृत्व, WFEB के 7वें 'वर्ल्ड समिट ऑन एथिक्स एंड लीडरशिप इन स्पोर्ट्स' में उठे मूल्यों, नेतृत्व और खेल के अहम सवाल

उच्च न्यायालयों में जजों के कितने पद हैं खाली, सरकार ने राज्यसभा में दिया यह जवाब

अगला लेख