ब्रिटेन में Coronavirus के नए स्ट्रेन का कहर, 70 प्रतिशत ज्यादा संक्रमण का खतरा, कई हिस्सों में सख्त Lockdown

Webdunia
सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (08:45 IST)
मास्को। यूरोपीय संघ के देशों ने ब्रिटेन में कोरोनावायरस (Coronavirus) स्ट्रेन के जोखिम को देखते हुए अपनी सीमाओं को बंद करने के साथ ही यातायात को निलंबित कर दिया है।शनिवार को ब्रिटेन की सरकार ने कोरोनावायरस के एक नया स्ट्रेन देश में अपने पैर पसारने पर लंदन सहित देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लागू कर दिया। वायरस का नया स्ट्रेन कोविड-19 महामारी का कारण बनता है और इससे 70 फीसदी अधिक संक्रामक हो सकता है। 

कोविड महामारी से जूझ रहे इटली ब्रिटेन में स्टेन की सूचना के बाद वहां के सभी हवाई अड्डों से आगमन को निलंबित कर दिया है और पिछले दो सप्ताह में ब्रिटेन में यात्रा करने वाले व्यक्तियों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। खबरों के मुताबिक नए वायरस से संक्रमण के 1000 मामले सामने आए हैं।

ब्रिटेन ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ब्रिटेन से आए एक मरीज में कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं। वह मरीजे पिछले दिनों ही ब्रिटेन से रोम के फिमिसिनो हवाई अड्डे पर पहुंचा। इसके बाद उसे आइसोलेट कर लिया गया है। नए वायरस के कारण ब्रिटेन में क्रिसमस का रंग फीका हो गया है।

इटली के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरानजा ने कहा, मैंने पिछले 14 दिनों में ब्रिटेन की यात्रा करने वालो लोगों के देश में प्रवेश करने पर रोक लगाए जाने के आदेश पर हस्‍ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले ही ब्रिटेन से इटली आ चुके हैं, उन्हें कोविड परीक्षण करना होगा।उन्होंने कहा कि नए प्रतिबंध छह जनवरी तक लागू रहेंगे।
एस्टोनिया के प्रधानमंत्री जुरी रातास ने इस वर्ष के आखिर तक ब्रिटेन से हवाई यातायात को निलंबित करने की घोषणा की।

सरकारी वेबसाइट के अनुसार, सरकार ने सावधानी बरतने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त करते हुए ब्रिटेन और अन्य देशों के साथ हवाई यातायात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। यह निर्णय हमारे लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए किया गया है। लोगों से विदेश यात्रा से बचने की सिफारिश की गई है।

फिनिश इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड वेलफेयर (टीएचएल) ने रविवार को फिनलैंड और यूके के बीच यात्री यात्रा को निलंबित करने की सिफारिश के बाद सोमवार से दो सप्ताह के लिए ब्रिटेन से हवाई यातायात को निलंबित कर दिया है।

साइप्रस ने नए क्वारंटीन उपायों के तहत ब्रिटेन से आने, कोरोना परीक्षण में निगेटिव पाए जाने वाले लोगों को 10 से 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा। स्पेन ने हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर यात्रियों की निगरानी को बढ़ा दिया है। स्पेन आने वाले सभी लोगों को 72 घंटे के पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है।

स्वीडन के गृहमंत्री मिका डैमबर्ग के हवाले मीडिया ने बताया कि सोमवार को ब्रिटेन के आगमन पर आधिकारिक प्रतिबंध की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। लिथुआनिया ने ब्रिटेन से आने वाली सभी यात्री उड़ानों को निलंबित करने का फैसला किया। आयरलैंड मीडिया ने बताया कि आयरलैंड ने ब्रिटेन के साथ समुद्र, वायु और सड़क मार्ग की अपनी सीमा को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है।

बुल्गेरियन नेशनल टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार, बुल्गारिया ने सोमवार से आधी रात से 31 जनवरी तक ब्रिटेन के साथ हवाई यातायात को निलंबित कर दिया है। नीदरलैंड ने रविवार को ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर एक जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया था।इसराइल ने ब्रिटेन, डेनमार्क और दक्षिण अफ्रीका के साथ सभी आवागम पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

अल सल्वाडोर ने तत्काल प्रभाव से पिछले 30 दिनों में ब्रिटेन तथा दक्षिण अफ्रीका गए लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।जर्मनी ने भी पिछले 30 दिनों के दौरान ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वालों लोगों के देश में आने वालों पर सोमवार आधी रात से प्रतिबंध लगा दिया है।फ्रांस ने ब्रिटेन के साथ सभी तरह के यातायात को 48 घंटे के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

अगला लेख