राजस्थान के 7 जिलों में एक भी Corona मरीज नहीं, 11 में फैलाव रुका

Webdunia
मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (12:56 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना महामारी का कहर जारी है और राजधानी जयपुर सहित आधा दर्जन से अधिक शहर इसके एपि सेंटर बन चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि करीब एक दर्जन जिलों में इसका फैलाव नहीं हो पाया है, वहीं अभी सात जिले इससे अछूते हैं।
 
चिकित्सा विभाग की सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 52 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के 1628 मामले सामने आ चुके हैं और 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसका सबसे ज्यादा कहर जयपुर में देखने को मिल रहा है, जहां आज 34 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 619 पहुंच गई है।
 
इसी तरह इससे राज्य का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जोधपुर जिला है, जहां इसके 265 मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह कोटा में 106, भरतपुर में 102, टोंक में 98, नागौर में 62 एवं बांसवाड़ा में 61 कोरोना के मरीज हैं।
 
इसके बावजूद राहत की बात यह है कि प्रदेश में राज्य सरकार एवं कोरोना योद्धाओं के अथक प्रयासों से करीब एक दर्जन जिलों में इसके फैलाव को रोकने में कामयाबी हासिल हुई है और कई जिलों में पिछले कई दिनों से कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। लगभग एक दर्जन जिले जहां कोरोना के मरीज 2 अंकों तक ही नहीं पहुंच पाए हैं, उनमें अलवर 7, सवाईमाधोपुर 6, डूंगरपुर 5, उदयपुर 4, करौली एवं हनुमानगढ़ 3-3, पाली, सीकर एवं प्रतापगढ़ 2-2, बाड़मेर एवं धौलपुर 1-1 मरीज के साथ शामिल हैं।
 
इससे भी बड़ी राहत की बात यह है कि राज्य के सात जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना अभी दस्तक भी नहीं दे पाया है। इनमें श्रीगंगानगर, जालौर, सिरोही, बूंदी, बारां, राजसमंद एवं चित्तौडगढ़़ जिला शामिल हैं।
 
भीलवाड़ा में फिर मिले 4 संक्रमित : हालांकि राज्य में कोरोना वायरस के कारण सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में कर्फ्यू एवं महाकर्फ्यू लगाकर जिस तरह इस महामारी के प्रसार पर काबू पाया और वह दुनिया एवं देश में उदाहरण बन गया, लेकिन कई दिनों बाद भीलवाड़ा में मंगलवार को इसके फिर चार मामले सामने आए हैं। भीलवाड़ा में इसके 32 मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में भीलवाड़ा में केवल ये 4 मरीज हैं, इससे पहले ठीक होने पर 28 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
 
इसके अलावा झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, अजमेर में 24, झालावाड़ में 20, चूरू में 14 एवं दौसा में 15 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं।
 
प्रदेश में 57 हजार से अधिक नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए जिनमें 1628 पॉजिटिव पाए गए। इनमें 61 ईरान से लाए गए लोग तथा दो इटली के नागरिक शामिल हैं। इन नमूनों में 47 हजार 657 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 8005 की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक 200 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं तथा करीब 100 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। कोरोना वायरस से प्रदेश में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें सर्वाधिक 13 लोगों की मौत जयपुर में हुई है। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लालू यादव पर उनके साले का बड़ा आरोप, अपहरण के बाद CM आवास में होता था सेटलमेंट

क्या दिल्ली में होंगे 2 डिप्टी CM, खत्म हुआ सस्पेंस, BJP की ओर से आया बड़ा अपडेट

gold rate : क्या ऐसे ही बढ़ते रहेंगे सोने के दाम, कीमत कब तक 1 लाख तक पहुंचने के आसार, आखिर क्यों आ रही है तेजी

Instagram और WhatsApp यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी

वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, पर्सनल लॉ बोर्ड की चेतावनी- पारित हुआ तो आंदोलन, क्या बोले विपक्षी नेता

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में मोदी का मंत्र, मेक इंडिया ग्रेट अगेन

अमेरिका ने छेड़ा टैरिफ वॉर, क्या होगा भारत पर असर

LIVE: जेलेंस्की का दावा, रूस का चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला

रणवीर इलाहाबादिया सुप्रीम कोर्ट की शरण में, समय रैना को भी नोटिस

GIS 2025: मध्यप्रदेश बनेगा ड्रोन निर्माण हब : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख