Corona virus: दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश पर रोक से निराश हैं लखनऊ के क्रिकेट प्रेमी

Webdunia
शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (15:27 IST)
लखनऊ। कोरोना वायरस के खौफ के कारण इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच को बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में कराने के फैसले से शहर के क्रिकेटप्रेमियों में गहरी निराशा है।
 
क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर काफी निराश हैं कि उत्तरप्रदेश की राजधानी में पहली बार होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वे कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की धुआंधार बल्लेबाजी नहीं देख पाएंगे। इकाना स्टेडियम में यह पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है और इससे पहले नवंबर 2018 में इस स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 क्रिकेट मैच हुआ था।
ALSO READ: Corona Virus का डर, दिल्ली में नहीं होगा IPL
बिना दर्शकों के होने वाले मैच के चलते इकाना स्टेडियम को लगभग 15 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। इसमें 4 से 5 करोड़ रुपए के तो केवल टिकट बिके हैं। शहर के गोमती नगर इलाके में बने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता करीब 50 हजार है।
 
शहर के क्रिकेट प्रेमी इस मैच में दर्शकों के प्रवेश नहीं दिए जाने से काफी उदास हैं। शहर के एमबीए छात्र अक्षत मनु ने कहा कि हमने अपने दोस्तों के साथ मैच देखने के लिए काफी तैयारियां की थीं। टीम इंडिया की नीली जर्सी भी खरीद ली थी और भारत के तिरंगे के साथ अपने देश की टीम के खिलाड़ियों खासकर विराट कोहली की हौसला-अफजाई करने की चाहत थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये सारे अरमान अब अधूरे रह गए।
ALSO READ: Corona virus : डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव, एक साल के लिए स्थगित कर दिए जाएं ओलंपिक
गोमती नगर के नेहरू इंक्लेव में रहने वाले छात्र विधात्र पांडेय ने कहा कि हमने अपने पापा से 5 हजार रुपए वाला मैच का टिकट मंगाया था और दोस्तों के साथ मैच देखने की योजना बनाई थी लेकिन इस कोरोना वायरस के चक्कर ने सारा मजा किरकिरा कर दिया। अब दोस्तों के साथ घर पर मैच देखेंगे लेकिन जो मजा शिखर धवन के छक्कों को देखने का स्टेडियम में है, वह घर पर टीवी में कहां है?
 
क्रिकेट मैच में दर्शकों के प्रवेश पर पाबंदी से युवा क्रिकेट प्रेमी तो मायूस हैं, साथ ही इकाना स्टेडियम में पिछले 1 महीने से मैच की तैयारियों में लगे स्टेडियम के कर्मचारी भी उदास है। इकाना स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने कहा कि पिछले 1 माह से स्टेडियम में कर्मचारी तैयारियों में लगे हुए थे, लेकिन चूंकि मैच कराना हमारी पहली प्राथमिकता है इसलिए हम अपनी तरफ से स्टेडियम में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
 
उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर जिन दर्शकों ने टिकट खरीद लिए थे, उनके पैसे उन्हें वापस कर दिए जाएंगे और जिन्होंने ऑनलाइन टिकट खरीदे थे, उनके पैसे ऑनलाइन वापस किए जाएंगे और जिन्होंने स्टेडियम की बुकिंग विंडो से टिकट खरीदे थे उन्हें विंडो से पैसे वापस किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि करीब 50 प्रतिशत टिकट अभी तक बिके हैं।
ALSO READ: महिला विश्व कप देखने पहुंचे दर्शक को Corona, MCG ने दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि जिनके पास मैच के पास हैं, वे भी मान्य नहीं होंगे, क्योंकि स्टेडियम में किसी भी दर्शक का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा। सिर्फ टीवी क्रू, स्वास्थ्य अधिकारी और स्टेडियम स्टॉफ को ही अंदर जाने की अनुमति होगी और वह भी पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही।
 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के डर के कारण राजधानी के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मार्च को होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दर्शक नहीं होंगे और मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।
 
सिंह ने गुरुवार की शाम जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बताया था कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराने का फैसला किया गया है। इससे पहले जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया था कि प्रशासन ने भारत सरकार के स्वास्थ्य परामर्श से उप्र क्रिकेट संघ को अवगत करा दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप टैरिफ की किस देश पर कितनी मार, इन 2 देशों पर लगा दिया 40 फीसदी शुल्क

बवाल के बीच बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी, राजनीतिक दलों को भी मिली कॉपी

LIVE: अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित, जानिए क्या है वजह?

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बोलीं, डोनाल्ड ट्रंप को मिले नोबेल शांति पुरस्कार

यूपीआई से लेकर गैस सिलेंडर की कीमतों तक अगस्त में हुए 5 बड़े बदलाव, क्या होगा आप पर असर?

अगला लेख