Corona India Update: कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी, ठीक होने की दर बढ़ी

Webdunia
बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (10:49 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,510 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,47,599 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47,379 से घटकर 46,216 रह गई है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से 33 और लोगों के दम तोड़ने से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,403 पर पहुंच गई है जिसमें केरल में संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद दर्ज 19 मामले भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,163 की कमी आई है।
 
मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.33 दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.80 प्रतिशत रही। कोविड-19 से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,39,72,980 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 216.95 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे। आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनमें राजस्थान के 3 और कर्नाटक व महाराष्ट्र के 2-2 मरीज शामिल हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

ब्रिक्स देशों से क्यों नाराज हैं ट्रंप, भारत, चीन समेत इन देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की तैयारी

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार, किन राज्यों में जमकर हो रही है बरसात?

मध्यप्रेदश ग्रोथ कॉन्क्लेव: समृद्ध और विकसित शहर बनेंगे प्रदेश के समावेशी विकास की आधारशिला

पीएम मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 11 साल में 26 देशों ने किया सम्मानित

भारत में काम के घंटे पर नए सिरे से तेज होती बहस

अगला लेख