Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'sputnik-v' की एक खुराक से बनती है अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता: अध्ययन

हमें फॉलो करें 'sputnik-v' की एक खुराक से बनती है अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता: अध्ययन
, बुधवार, 14 जुलाई 2021 (17:30 IST)
लंदन। कोविड-19 रोधी टीके 'स्पुतनिक-वी' की एक खुराक सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बना सकती है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। सार्स-सीओवी-2 वायरस के कारण ही कोविड-19 होता है। इससे पहले एक अध्ययन में 'स्पुतनिक-वी' की 2 खुराकों के कोविड-19 के खिलाफ 92 प्रतिशत रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाने की बात सामने आई थी। 'स्पुतनिक-वी' का निर्माण 2 'एडिनोवायरस' को मिलाकर किया गया है। ये ऐसे वायरस हैं, जो सर्दी, बुखार और गले में खराश के साथ कई तरह की बीमारियों का कारण बनते हैं।

 
पत्रिका 'सेल रिपोर्ट मेडिसिन' में मंगलवार को प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या टीके की 1 खुराक, 2 खुराकों की तुलना में जन स्वास्थ्य को अधिक फायदा पहुंचा सकती है जिससे कि बड़ी आबादी को जल्द से जल्द टीके लगाए जा सकें।
 
इस अध्ययन के वरिष्ठ लेखक एवं अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के 'फंडेसियन इंस्टीट्यूटो लेलोइर-कॉनिकेट' के एंड्रिया गामार्निक ने कहा कि दुनिया के कई क्षेत्रों में सीमित टीके की आपूर्ति और असमान टीके वितरण के कारण, स्वास्थ्य अधिकारियों को टीकाकरण रणनीतियों को अनुकूलित करने के लिए टीकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़े आंकड़े संकलित करने की तत्काल आवश्यकता है।

 
उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा प्रस्तुत सहकर्मी-समीक्षा आंकड़े वर्तमान वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल में सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्णयों का मार्गदर्शन करने के लिए जानकारी प्रदान करते हैं। शोधकर्ताओं ने नए अध्ययन में 289 स्वास्थ्यकर्मियों पर 'स्पुतनिक-वी' की 1 खुराक और 2 खुराक की सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता की तुलना की। पहली खुराक के बाद इन प्रतिभागियों में से 94 प्रतिशत में वायरस के खिलाफ 'इम्युनोग्लोबुलिन जी (आईजीजी) एंटीबॉडी' विकसित हुई और 90 प्रतिशत ने 'एंटीबॉडी' को निष्क्रिय करने के सबूत दिखाए, जो कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए वायरस की क्षमता में हस्तक्षेप करते हैं।

webdunia
 
अनुसंधान ने पाया कि पहले से संक्रमित प्रतिभागियों में आईजीजी और 'न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी' का स्तर एक खुराक के बाद उन लोगों की तुलना में काफी अधिक था जिन्हें संक्रमण नहीं हुआ था, वहीं दूसरी खुराक ने पहले से संक्रमितों में 'एंटीबॉडी' को निष्क्रिय करने के उत्पादन में वृद्धि नहीं की। उन्होंने कहा कि इन लोगों को एक खुराक के बाद उच्च रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर, दूसरी खुराक देरी से लगाए जाने का प्रशासन को सुझाव देता है ताकि अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द टीके लग सके।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Good news : कच्चे तेल और खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के चलते महंगाई में मिली राहत