Corona World Update: विश्व में corona महामारी की रफ्तार फिर बढ़ी, 24 घंटे में 6 लाख से अधिक हुए संक्रमित

Webdunia
बुधवार, 4 अगस्त 2021 (11:29 IST)
प्रमुख बिंदु
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरियो/ नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोनावायरस महामारी के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है तथा इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में 6 लाख 17 हजार 690 नए मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

ALSO READ: कोरोनावायरस के नए मामलों में फिर उछाल, 24 घंटों में 42,625 नए मामले
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ 95 लाख नौ हजार 30 हो गई है जबकि 42 लाख 45 हजार 626 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.52 करोड़ से अधिक हो गई है और 6.14 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

ALSO READ: कोरोना से जंग में भारत को लगा झटका, जॉनसन एंड जॉनसन ने वापस लिया ट्रायल का आवेदन
 
दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,626 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 17 लाख 69 हजार 132 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 668 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,33,022 हो गई है। सक्रिय मामले 5395 बढ़कर 4 लाख 10 हजार 353 हो गए हैं। इसी अवधि में 562 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 25 हजार 757 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.29 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
 
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.99 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.58 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में रूस फ्रांस से आगे निकल गया है। यहां कोरोनावायरस से अब तक 62.51 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.58 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

ALSO READ: केरल में ‘कोरोना टेंशन’, पॉजिटिविटी रेट 11.87 प्रतिशत, 24 घंटे में 23 हजार 676 नए मामले, 148 मौतें
 
फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62.42 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.12 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 59.30 लाख से अधिक हो गई है और 130,179 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
तुर्की में कोरोनावायरस प्रभावितों की कुल संख्या 57.95 लाख से अधिक हो गई है और 51,645 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 49.61 लाख हो गई है तथा मृतकों की संख्या 1,06,447 हो गई है। कोलंबिया में कोरोनावायरस से 48.07 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1,21,216 लोगों ने जान गंवाई है। स्पेन में इस महामारी से 45.23 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 81,773 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 43.63 लाख से अधिक हो गई है और 1,28,115 मरीजों की जान जा चुकी है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chhattisgarh : निकाय चुनाव में BJP की बड़ी जीत, कांग्रेस को दी करारी शिकस्त, महापौर के सभी पदों पर जमाया कब्जा

MP : मातम में बदलीं शादी की खुशियां, श्योपुर में शादी के दौरान घोड़े पर सवार दूल्हे की मौत

Elon Musk के 4 साल के बेटे ने Donald Trump की कर दी बेइज्जती, वीडियो वायरल

शक्ल भी कुछ-कुछ मिलती है और आंखें भी, मोनालिसा से भी खूबसूरत है उसकी बहन

केजरीवाल को अब MCD में लगा बड़ा झटका, 3 और पार्षदों ने छोड़ा साथ, AAP पर मंडराया खतरा

सभी देखें

नवीनतम

NDLS Stampede : बच्चों के बैग और बिखरे सामान, खोई हुई जिंदगियों की याद दिलाते भगदड़ के भयावह दृश्य

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

Maharashtra Politics : अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

NDLS Stampede : फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

उत्तराखंड में संस्कृत के छात्रों को मिल रही छात्रवृत्ति, CM पुष्कर धामी ने मेधावियों को किया सम्मानित

अगला लेख