कोरोना से जंग : मानव सेवा की मिसाल, अलग-अलग पेशों से जुड़े लोग कर रहे जरूरतमंदों की मदद

Webdunia
रविवार, 12 अप्रैल 2020 (14:24 IST)
लखनऊ। कोराना वायरस के खिलाफ जंग में छोटे संगठनों और एनजीओ ने जरूरतमंदों तक भोजन और अन्य सामान पहुंचाने का बीडा उठाया है। ये संगठन हालांकि बड़े पैमाने पर लोगों की मदद की स्थिति में नहीं हैं लेकिन गली, मोहल्लों और गांवों में एक छोटी आबादी की जरूरतों को अवश्य पूरा कर रहे हैं। मदद का हाथ बढ़ाने वाले लोगों में कला, रंगमंच और मीडिया सहित अलग अलग क्षेत्रों और पेशों से जुडे लोग शामिल हैं।
 
वरिष्ठ फोटो पत्रकार प्रवीण जैन नई दिल्ली से लखनउ कवरेज पर आए थे। उन्होंने बताया कि जब वे दिल्ली से चले थे तो उत्तरप्रदेश के तमाम लोग वहां से अपने घरों को पैदल ही चल पड़े थे। 'मैंने एक्सप्रेस वे पर पानी की बोतलें लोगों को पहुंचाईं क्योंकि गर्मी से बेहाल लोगों को पहले पहल पानी की ही आवश्यकता थी।
 
जैन ने बताया कि रास्ते भर वे लोगों को केले बांटते आए, क्योंकि खाने की किसी और चीज का इंतजाम करना संभव नहीं था। लखनऊ में जैन रात को सड़कों पर कुत्तों सहित पशुओं को बिस्किट, आटा और ब्रेड भी खिला रहे हैं। 'आदमी तो अपना ध्यान रख लेता है लेकिन बेजुबान पशुओं का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है क्योंकि वे भी भूख से बेहाल हैं।
 
उन्होंने कहा कि 'एसाइनमेंट' के साथ-साथ लोगों की मदद कहीं ज्यादा सुकून दे रही है क्योंकि ऐसी आपदाओं में केवल सरकारी मशीनरी पर निर्भर नहीं रहा जा सकता । समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को भी मदद का हाथ बढाना चाहिए ।
 
रंगकर्मी कमलकांत और उनके साथी 10-10 लोगों के भोजन का प्रबंध देख रहे हैं। ये सब वे लोग हैं, जो थिएटर से जुडे समूहों और संस्थाओं में सबसे निचले पायदान पर काम करते हैं । कमलकांत ने कहा कि एक व्यक्ति दस का ध्यान रख रहा है। इतना ही काफी है। 10-10 करके हम लगभग 7-8 सौ लोगों की हिस्से-हिस्से में मदद कर पा रहे हैं।
 
टैटू आर्टिस्ट कुमारी नेहा, पेंटर माइकल, गैराज मालिक सलीम और उनके साथी सैनिटाइजर, साबुन, दवाओं और मास्क का वितरण कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये बहुत बड़े स्तर पर नहीं है लेकिन आते जाते जितना भी कर सकते हैं, हम सब मिलकर करने का प्रयास करते हैं ।
 
अकील फाउण्डेशन ने लॉकडाउन खुलने तक सौ परिवारों को गोद लिया है। फाउण्डेशन के अध्यक्ष अकील सिद्दीकी ने कहा कि 'सौ परिवारों के घरों के राशन की जिम्मेदारी उठाई है। हम सब लोग अपनी सैलरी से यह कार्य कर रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज, सब्जी, तेल, नमक, माचिस, साबुन, मसाला, बच्चों के लिए बिस्किट और चाकलेट का वितरण हम सौ परिवारों को कर रहे हैं।
 
सिद्दीकी ने कहा कि ऐसे 4-4 लोग भी मदद का हाथ बढ़ा दें तो सरकार और जिला प्रशासन को तो आसानी होगी ही, समाज के बेसहारा, जरूरतमंद लोगों को सहारा मिलेगा और लोग सड़कों पर नहीं निकलेंगे। इससे अच्छी सेवा और कोई हो नहीं सकती ।
 
विमल कुमार (काल्पनिक नाम) ने नाम सार्वजनिक नहीं करने का अनुरोध: 'भाषा' से कहा, कि अपने मोहल्ले और आसपास रोजाना 50 परिवारों को राशन और 200 लोगों को खाने के पैकेट हम लोग पहुंचा रहे हैं। इस काम में क्षेत्र के बड़े, बुजुर्ग और खासकर युवा खासी मदद कर रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कावड़ यात्रा 2025: यूपी सरकार ने कमर कसी, शिवभक्तों की कावड़ के साथ छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे घायल, हादसे का CCTV आया सामने, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

bharat bandh : 9 जुलाई को बैंक, बीमा, पोस्ट ऑफिस, आंगनवाड़ी और ये सेवाएं ठप रहेंगी, जानिए कर्मचारी क्यों कर रहे हैं हड़ताल

अगला लेख