Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर, शुरुआती विश्लेषण से Pfizer का कोविड-19 टीका 90 फीसदी से ज्यादा असरदार, बिडेन ने दी बधाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर, शुरुआती विश्लेषण से Pfizer का कोविड-19 टीका 90 फीसदी से ज्यादा असरदार, बिडेन ने दी बधाई
, सोमवार, 9 नवंबर 2020 (21:45 IST)
न्यूयॉर्क। अग्रणी दवा कंपनी फाइजर Pfizer ने कहा है कि उसके टीका (Vaccine) के विश्लेषण से पता चला है कि यह कोविड-19 (COVID-19) को रोकने में 90 प्रतिशत तक कारगर हो सकता है। इससे संकेत मिलता है टीके को लेकर कंपनी का परीक्षण सही चल रहा है और वह अमेरिकी नियामक के पास इस संबंध में एक आवेदन दाखिल कर सकती है। इस बीच अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने फाइजर को बधाई दी है।

कंपनी की घोषणा के बाद जारी वक्तव्य में बिडेन ने कहा कि ‘वह इस महत्वपूर्ण खोज में मदद करने वाले और हमें उम्मीद देने वाले विलक्षण महिलाओं एवं पुरुषों को बधाई देते हैं।’
 
फाइजर के अध्यक्ष और सीईओ अल्बर्ट बोरला ने सोमवार को कहा कि हमारे तीसरे चरण के परीक्षण से कोविड-19 को रोकने के लिए हमारे टीके की क्षमता का पता चला है और बेहतर नतीजे दिए हैं। जिन वॉलेंटियर्स पर यह वैक्सीन ट्रायल की गई थी, उससे 90 प्रतिशत से ज्यादा असर देखने को मिला है। फाइजर नवम्बर में वैक्सीन के दो डोज के लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से आपातकालीन मंजूरी लेने की योजना बना रही है।
 
कंपनी द्वारा सोमवार को की गई घोषणा का यह मतलब नहीं है कि टीका जल्द आ जाएगा। स्वतंत्र तौर पर डाटा के विश्लेषण से यह अंतरिम निष्कर्ष निकला है। अध्ययन के तहत अमेरिका और 5 अन्य देशों में करीब 44,000 लोगों को शामिल किया गया।
 
फाइजर ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया है और कहा है कि अध्ययन के अंत तक परिणाम में बदलाव हो सकता है। फाइजर के क्लीनिकल डेवलपमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ बिल ग्रूबेर ने कहा, ‘हम अभी किसी तरह की उम्मीद जगाने की स्थिति में नहीं है। हालांकि, हम नतीजों से काफी उत्साहित हैं।’
 
फाइजर और जर्मनी की उसकी सहायक कंपनी बायोएनटेक भी कोविड-19 से रक्षा के लिए टीका तैयार करने की दौड़ में है। एक और अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने भी कहा है कि इस महीने नियामक खाद्य और औषधि प्रशासन के पास आवेदन दाखिल करने की संभावना है।
 
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी फाइजर की घोषणा का स्वागत किया। हालांकि साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि नए संभावित टीके ने केवल एक अवरोध पार किया है इसलिए सतर्कता बनाए रखनी होगी। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा।
भारत में एक दिन में 45,903 नए मामले : भारत में कोरोनावायरस के एक दिन में सामने आए 45,903 नए मामलों में से 70 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में अब महाराष्ट्र और केरल से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां 24 घंटे में 7,745 नए मामले सामने आए।
 
भारत में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की दर में गिरावट के साथ ही नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। देश में संक्रमित पाए जाने की दर गिरकर 7.19 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 92.56 प्रतिशत है। अभी 79,17,373 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो आंकड़ा उपचाराधीन 74,07,700 लोगों से अधिक हैं।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 करोड़ के पार : विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 करोड़ के पार पहुंच गई है और 12.56 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 5,03,95,174 लोग संक्रमित हुए हैं और 12,56,177 लोग जान गंवा चुके है। 
 
अमेरिका में 2,37,568 लोगों की मौत : कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस महामारी से अब तक 99,68,015 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,37,568 लोगों की जान चली गई है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में एक लाख से अधिक नए संक्रमित पाए गए हैं।
 
ब्राजील तीसरे स्थान पर : ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 56.64 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 1,62,397 लोगों की मौत हो चुकी है और 51.47 लाख से अधिक लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।
 
फ्रांस ने रूस को पीछे छोड़ा : फ्रांस ने संक्रमितों के मामले में रूस को पीछे छोड़ दिया है। देश में अब तक 18.35 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है और 40,490 लोग काल के गाल में समा गए हैं। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 17.60 लाख से अधिक हो गई हैं और अब तक 30,292 लोगों की मौत हो गई है। 
 
स्पेन में 13.29 लाख लोग संक्रमित : स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 13.29 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,833 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक करीब 12.42 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 33,560 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
कोरोना से मौत के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर : ब्रिटेन में कोरोना से अभी तक करीब 11.95 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा मृतकों के मामले में पांचवें स्थान पर है और 49,134 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 11.43 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 32,791 लोगों ने जान गंवाई है। 
 
इटली में 9.35 लाख से अधिक लोग संक्रमित : यूरोपीय देश इटली कोरोना संक्रमितों के मामले में पेरू से आगे निकल गया है। देश में इस जानलेवा वायरस से 9.35 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,394 लोगों की मौत हुई है।

पेरू में इस वायरस से अब तक 9.20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 34,821 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 7.37 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 19,807 लोग काल के गाल में समा गए हैं।
 
जर्मनी में 11,372 लोगों की मौत : जर्मनी ने इस महामारी से संक्रमित के मामले में ईरान को पीछे छोड़ दिया है और अब तक इस वायरस की चपेट में 6,82,624 लोग संक्रमित हो गए हैं तथा 11,372 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से करीब 6,82,486 लोग संक्रमित हुए हैं और 38,291 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पोलैंड में संक्रमण के 5.46 लाख से अधिक मामले हैं तथा 7,872 लोगों की मौत हुई है। चिली में कोरोना से लगभग 5.21 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,543 लोगों की मौत हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 in Delhi : दिल्ली में बढ़े Corona के नए मामले, महाराष्ट्र और केरल को पीछे छोड़ा