Positive Story : स्वास्थ्यकर्मियों को सलाम, इनकी मेहनत से मात्र 7 दिन में 22 लाख से ज्यादा ने दी कोरोना को मात

Webdunia
शुक्रवार, 7 मई 2021 (14:48 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। एक ओर प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर हमारे स्वास्थ्‍यकर्मी भी दिन रात एक कर इन मरीजों की रिकवरी में जुटे हुए हैं।  

ALSO READ: Corona Data Story : 7 दिनों में 3 बार कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख पार, 10 राज्यों में 27 लाख एक्टिव मामले
पिछले एक हफ्ते में प्रतिदिन करीब 3.85 लाख नए मरीज सामने आ रहे हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी 36.45 लाख के पार पहुंच गई है। लोगों को अस्पतालों में जगह नहीं है, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की कमी से मरीजों का बुरा हाल है। इन सबके बीच बड़ी संख्‍या में लोग इस महामारी से उबर भी रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,76,12,351 हो गई है। देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है। भले ही यह दर घटती दिखाई दे रही हो लेकिन स्वास्थ्यकर्मी मरीजों में जीने का जज्बा जगाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। संकट काल में जब मरीज अपने परिजनों से भी दूर है उस समय इनके दिए हौंसले से ही वे महामारी को मात दे रहे हैं।

पिछले 1 हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो प्रतिदिन इस महामारी को मात देने वालों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है। 1 मई को देश में 2,99,988 मरीज रिकवर हुए थे तो आज के आंकड़ों में 3,31,507 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। इस तरह मात्र 7 दिन में 22 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।

तेजी से रिकवर हो रहे लोगों के आंकड़े महामारी के दौर में एक नई उम्मीद जगा रहे हैं। भले ही हम संसाधनों के अभाव में संघर्ष कर रहे हो लेकिन हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने तिमारदारों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। कहा जा रहा है कि जैसे जैसे कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होगा। तेजी से स्थिति सामान्य हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए जबकि देश में 36 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

अप्रैल के पहले दिन महंगी हुई 1000 जरूरी दवाइयां, कितने बढ़े दाम?

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

सुनीता विलियम्स ने बताया, अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत?

कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी शुल्क लगाता है भारत, चावल पर अमेरिका से 700 फीसदी शुल्क लेता है जापान

Ghibli व एनीमे: जापानी 'कल्चरल सुपरपावर' से भारत को सीख

अगला लेख