Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल ने कोविड-19 पर जारी किया श्वेत पत्र, 4 बिंदुओं पर दिया जोर

हमें फॉलो करें राहुल ने कोविड-19 पर जारी किया श्वेत पत्र, 4 बिंदुओं पर दिया जोर
, मंगलवार, 22 जून 2021 (12:27 IST)
  • पिछली गलतियों से सबक लेकर तीसरी लहर की तैयारी अभी से शुरू की जाए।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए ताकि ऑक्सीजन, बेड, दवा की कमी न हो।
  • पहली और दूसरी लहर की गलतियों के कारणों का पता लगाया जाए।
  • गरीबों, छोटे व्यापारियों को आर्थिक मदद दी जाए। कोरोना इकोनॉमिकल-सोशल बीमारी है।
  • कोविड कंपंसेशन फंड बनाया जाए। जिन परिवारों में कोरोना से मौत हुई है, उन्हें आर्थिक मदद दी जाए।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर मंगलवार को पार्टी की ओर से एक ‘श्वेत पत्र’ जारी किया और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी से पूरी तैयारी की जाए।
 
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से गरीबों को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए और कोविड प्रभावित परिवारों को मदद देने के लिए कोविड मुआवजा कोष स्थापित करना चाहिए।
 
राहुल गांधी ने कहा कि इस श्वेत पत्र का लक्ष्य सरकार पर अंगुली उठाना नहीं है। हम सरकार की गलतियों का उल्लेख इसलिए कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में गलतियों को ठीक किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि कोविड-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान सरकार का प्रबंधन त्रासदीपूर्ण रहा।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरा देश जानता है कि दूसरी लहर से पहले हमारे वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने दूसरी लहर की बात की थी। उस समय सरकार को जो कदम उठाना चाहिए था, जो व्यवहार होना चाहिए वह देखने को नहीं मिला। इसके बाद दूसरी लहर का हम सब पर असर हुआ।
 
उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए यह भी कहा कि पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आने वाली है। वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है। इसीलिए हम सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि वह पूरी तैयारी करे’।
 
राहुल गांधी ने कहा कि ऑक्सीजन, दवाओं, बेड और दूसरी जरूरतों को तीसरी लहर के लिए पूरा करना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यह जरूरी है कि तीव्र गति से टीकाकरण किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र में हमने चार मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया है। पहला बिंदु तीसरी लहर की तैयारी है। दूसरा बिंदु यह है कि गरीबों, छोटे व्यापारियों को आर्थिक मदद दीजिए। तीसरा यह कि कोविड मुआवजा कोष बने। चौथा बिंदु पहली और दूसरी लहर की गलतियों के कारणों का पता लगाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि आगे यह गलतियां नहीं हों। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब E-Commerce कंपनियों पर सरकार का शिकंजा, फ्लैश सेल पर लग सकता है प्रतिबंध