बांद्रा में जमा भीड़ के मामले में टीवी चैनल का पत्रकार गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (23:15 IST)
मुंबई। विशेष ट्रेनों के शुरू होने संबंधी खबर को लेकर बुधवार को यहां एक समाचार चैनल के संवाददाता को गिरफ्तार कर लिया गया। कहा गया है कि इसी खबर के कारण बांद्रा में मंगलवार को लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी राहुल कुलकर्णी को मराठवाड़ा के उस्मानाबाद से हिरासत में लिया गया जहां का वह निवासी है। उसे मुंबई लाया गया और औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।
 
एक मराठी समाचार चैनल में कार्यरत कुलकर्णी की गिरफ्तारी की सूचना राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।
 
देशमुख ने कहा कि पुलिस ने खबर प्रसारित करने के लिए पत्रकार राहुल कुलकर्णी को गिरफ्तार कर लिया, जिस खबर की वजह से अफवाह फैल गई थी। 
 
कुलकर्णी ने हाल ही में एक खबर में कहा था कि लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों के लिए जन साधारण विशेष ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि कुलकर्णी पर भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को 1000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर एकत्रित हो गए थे जिनमें अधिकतर बिहार, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल से थे। वे राज्य सरकार से परिवहन व्यवस्था की मांग कर रहे थे ताकि अपने अपने घर लौट सकें।

ट्रेनों के बारे में गलत सूचना 11 तरीकों से फैलाई गई : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि ट्रेन सेवाएं शुरु होने के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए 11 अलग-अलग तरीकों का उपयोग किया गया और यह प्रवासी मजदूरों के एकत्रित होने का एक कारण था।
देशमुख ने कहा कि इन घटनाओं के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने कहा, 14 अप्रैल, 2020 से ट्रेनों की शुरुआत के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए 11 अलग-अलग तरीकों का उपयोग किया गया। (सोशल मीडिया) खातों का पता लगाया गया है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं और इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अफवाहों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
 
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के मद्देनजर उनके गृह राज्यों को भेजने के लिए तैयार है लेकिन संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री उन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।

खान का यह बयान मंगलवार को बांद्रा में प्रवासी मजदूरों के एकत्रित होने की पृष्ठभूमि में आया है। इनमें से अधिकतर मजदूर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

वाराणसी में पीएम मोदी बोले, आयुष्‍मान कार्ड से कराओ इलाज, पैसा देगी सरकार

Agra: शाही जामा मस्जिद में जानवर का सिर फेंका, मुस्लिम समाज आक्रोशित, पुलिस बल तैनात

जानें क्या है मध्यप्रदेश का आनंदपुर धाम जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे

LIVE: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

भारत को टैरिफ छूट से चीन को बड़ा झटका, ट्रंप के एक फैसले ने बदले समीकरण

अगला लेख