Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 82 हजार के पार

Webdunia
मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (15:19 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार सुबह 670 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 82 हजार को पार गई, वहीं छह मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर एक हजार साठ से अधिक पहुंच गया।
 
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82 हजार 363 पहुंच गई। प्रदेश में जयपुर एवं अजमेर में दो-दो, बीकानेर एवं धौलपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1062 हो गया। इससे जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 277, बीकानेर में 75, अजमेर में 73 एवं धौलपुर में 22 पहुंच  गया।
 
नए मामलों में सर्वाधिक 108 मामले कोटा में सामने आए जबकि राजधानी जयपुर में 90, जोधपुर में 61, अलवर 57, बूंदी एवं धौलपुर में 37-37, भीलवाड़ा 35, बांसवाड़ा 26, पाली 25, झुंझुनूं 22, बारां एवं झालावाड़ में 21-21, अजमेर 20, बीकानेर 17, नागौर 14, उदयपुर 13, चित्तौडगढ़ 11, डूंगरपुर 10, सीकर 9, बाड़मेर एवं भरतपुर 8-8 एवं सवाई माधोपुर में छह नए मामले सामने आए।
 
इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 183 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 881 हो गई। इसी तरह अलवर में 7732, अजमेर 4181, बांसवाड़ा 579, बारां 578, बाड़मेर 2236, भरतपुर 3684, भीलवाडा 2189, बीकानेर 4459, बूंदी 574, चित्तौड़गढ़ 859, धौलपुर 2249, डूंगरपुर 1046, झालावाड़ 1474, झुंझुनूं 1050, कोटा 5474, नागौर 2418, पाली 4041, सीकर 2601, उदयपुर 2431 एवं सवाई माधोपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 508 पहुंच गई।
 
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 23 लाख 14 हजार 603 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें 22 लाख 30 हजार 754 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई, जबकि 1486 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 66 हजार 929 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14  हजार 372 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक सामने आए संक्रमित मामलों में 9362 मामले प्रवासियों के हैं। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है अनुच्‍छेद 142, जिसे लेकर उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने उठाए सवाल

14 आतंकी वारदातों का आरोपी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ाया, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है शामिल

National Herald case : गांधी परिवार की बढ़ेगी टेंशन, क्‍या 661 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, ईडी ने मांगी अनुमति

सेना प्रमुख मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के 'गले की नस' बताया

RBI ने जमा और खातों को लेकर जारी किए निर्देश

अगला लेख