भोपाल में एक दिन में 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार,भदभदा पर बनाए गए 30 नए चितास्थल

5 दिन में 300 के करीब शवों को कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार

विकास सिंह
बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (09:51 IST)
भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। दिन प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राजधानी में 84 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। अकेले भदभदा विश्रामघाट में 47 कोरोना संक्रमित का हुआ अंतिम संस्कार हुआ।

रविवार को भदभदा विश्राम घाट में पर कुल 58 मृतक देह पहुंची जिसमें 47 कोरोना पॉजिटिव मृतक की डेड बॉडी शामिल थी। भदभदा विश्राम घाट समिति के अध्यक्ष अरुण चौधरी के मुताबिक रविवार को  जिन 47 मृतकों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया उसमें भोपाल की 33 और बाहर की 14 पार्थिव देह शामिल थी ।
 

वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मृतकों की संख्या में इजाफा होने के बाद अब भदभदा विश्राम घाट काव विस्तार का 30 नए चितास्थल बनाकर उन पर शवों को अंतिम संस्कार शुरु किया गया है। भदभदा विश्राम घाट के प्रबंधन के सचिव मम्तेश शर्मा ने बताया कि रविवार से नवनिर्मित 30 चिता स्टैंडों पर दाह संस्कार भी प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं विश्राम घाट प्रबंधन दाह संस्कार के लिए रोजाना वन विभाग और प्राइवेट वेंडरों के माध्यम से तीन से चार गाड़ी लकड़ी मंगवा रहा है। भदभदा विश्राम घाट प्रबंधन की पूरी कोशिश  है कि लोगों को अंतिम संस्कार करनेके लिए बेहतर मूलभूत सुविधाएं दी जा सके।
 

वहीं रविवार को राजधानी के सुभाष नगर विश्रामघाट में 28 शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के जरिए अंतिम संस्कार हुआ वहीं 9 मृतकों को झदा कब्रिस्तान में दफनाया गया। अगर राजधानी के श्मशान घाटों और कब्रिस्तान के रजिस्ट्ररों में दर्ज आंकड़ों को देखा जाए तो महज पाच दिन में कोरोना संक्रमित 300 के करीब लोगों का अंतिम संस्कार किया जा‌ चुका हैं। कोरोना इतनी तेजी से लोगों को लील रहा है कि अब श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग लग रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख