मध्यप्रदेश में हेलिकॉप्टर से भेजे जा रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन,भिलाई से ट्रेन से आएगी ऑक्सीजन

इंदौर से हेलिकॉप्टर से कई जिलों रेमडेसिवीर इंजेक्शन की हो रही सप्लाई

विकास सिंह
गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (12:10 IST)
भोपाल। कोरोनावायरस से गंभीर रुप से संक्रमित लोगों को सही समय पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सरकार अब जिलों में हेलिकॉप्टर के जरिए इंजेक्शन भेज रही है। आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे कुल 9264 रेमडेसिवीर इंजेक्शन को चौपर से भोपाल,रतलाम,खंडवा भेजा जा रहा है। रेमडेसिवीर के 200 बॉक्स में से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाए जाएंगे। इसी तरह स्टेट प्लेन से 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाये जाएंगे‌। वहीं 57 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे। 
 
इससे पहले बुधवार को प्रदेश में कुल 3,890 यूनिट रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति की गई है। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 275 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता है। नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन पी.नरहरि के मुताबिक रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्माताओं को मध्यप्रदेश में इनकी सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इंजेक्शन के अवैध विक्रय, एम.आर.पी से अधिक मूल्य पर बिक्री तथा कालाबाजारी न हो इसके लिए औषधि निरीक्षकों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। 
भिलाई से ट्रेन से आएगी ऑक्सीजन-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद अब ऑक्सीजन का संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट से आज से 90 टन ऑक्सीजन भेजी जाएगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान से ऑक्सीजन भेजे जाने को लेकर बात की थी। 

वहीं बढ़ती ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए प्रदेश में नई 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट भी लग रही हैं। उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में यह शुरू हो गई हैं। शेष चार जिले मंदसौर, रतलाम, मुरैना और जबलपुर में लग रही हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट से हवा से ऑक्सीजन को पृथक कर मरीजों के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही एक अन्य कंसंट्रेटर उपकरण रोगियों के चेहरे पर लगाकर उपयोग में लाया जा रहा है। प्रदेश में अभी 180 कंसंट्रेटर हैं। इसके अलावा 750 कंसंट्रेटर अतिरिक्त मिल रहे हैं। कुल 2 हजार कंसंट्रेटर का अनुरोध किया गया है, जिसकी आपूर्ति हो रही है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पहले सोनाक्षी सिन्‍हा अब बाबा रामदेव पर कुमार विश्‍वास ने दिया विवादित बयान, ये क्‍या बोल गए

फडणवीस ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा

बेटे की बारात में नाचने के लिए बुलाईं 20 रूसी डांसर, सड़क पर लगा जाम

कौन हैं अवध ओझा जिन्‍होंने केजरीवाल को बता दिया कृष्ण का अवतार, कहा वो तो भगवान हैं?

video : चंडीगढ़ निगम की बैठक में हाथापाई, आंबेडकर और संविधान पर भिड़े AAP-BJP पार्षद

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में AAP की चुनावी योजना पर बवाल, 2 विभागों ने जारी किए नोटिस

पीएम मोदी का ब्लॉग, राष्ट्र निर्माण के 'अटल' आदर्श की शताब्दी

LIVE: अटल जी की 100वीं जयंती पर सदैव अटल पर प्रार्थना सभा

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बताया देश को किस तरह दी नई दिशा?

वैष्णो देवी के श्रद्धालु होंगे परेशान, आज से कटरा क्षेत्र पूर्ण रूप से 72 घंटे के लिए बंद

अगला लेख