ब्रिटेन से लौटे लोगों के जिनोमिक विश्लेषण का परिणाम अगले हफ्ते आने की उम्मीद

Webdunia
गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (17:23 IST)
चेन्नई। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए ब्रिटेन से लौटे लोगों के जिनोमिक विश्लेषण के नमूनों का परिणाम राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से अगले हफ्ते आ सकता है और तमिलनाडु सरकार ने इस अनुसंधान केंद्र से आग्रह किया है कि वह नतीजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराए।

स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने यहां कहा कि ब्रिटेन से लौटने वाले जो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, उनका इलाज किंग्स इंस्टिट्यूट फॉर प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

पुणे स्थित एनआईवी में भेजे गए नमूनों के जिनोमिक विश्लेषण परिणाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संस्थान के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि इसे 28 दिसंबर तक जारी किया जा सकता है और तमिलनाडु सरकार ने आग्रह किया है कि परिणाम जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा, हम उनसे (एनआईवी) लगातार बातचीत कर रहे हैं। यह जिनोमिक विश्लेषण है। कई उत्परिवर्तन होते हैं जिनका अध्ययन किया जाना है। अधिकारी ने कहा कि इस तरह के विश्लेषण की प्रक्रिया जटिल होती है, जो कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए नियमित जांच की तरह नहीं होती और इसलिए इसमें ज्‍यादा वक्त लग सकता है।

इस जांच का मकसद यह पता लगाने का है कि विषाणु का नया ‘स्ट्रेन’ वर्तमान कोरोनावायरस जैसा है या यह अलग तरह का है, जैसा कि हाल में ब्रिटेन में देखा गया, जो ज्यादा खतरनाक है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि ऐसे 2,724 यात्रियों की पहचान की गई है, जो या तो ब्रिटेन से पहुंचे हैं या 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच उस देश से गुजरे हैं।

इन लोगों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का पता लगाने और उनकी निगरानी के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मिलकर काम कर रहे हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI पैमेंट में देरी से ग्राहक परेशान

दुनिया में मंदी लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, जानिए किसने किया यह दावा...

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

Kia EV6 Facelift : 663km की रेंज, अल्ट्राफास्ट चार्जिंग टेक्निक, कीमत 65.90 लाख रुपए, जानिए और क्या है खास

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

अगला लेख