CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस को हराया, अस्पताल से मिली छुट्टी

Webdunia
बुधवार, 5 अगस्त 2020 (13:12 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के एक अस्पताल में पिछले 11 दिनों से कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधवार को छुट्टी दे दी गई है। वे 25 जुलाई को इस अस्पताल में भर्ती हुए थे। अस्पताल ने इसकी जानकारी दी।
 
ठीक होने के बाद अपने घर के लिए रवाना होने से पहले चौहान ने अस्पताल के कोरोना योद्धाओं से कहा कि मैं सभी मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है। बीमारी से बचने के लिए सावधानी रखें। चौहान ने कहा कि हम हरसंभव इलाज का प्रयास कर रहे हैं।
ALSO READ: क्वारंटाइन सेंटर से शिवराज का वीडियो, घरों में दीपमालाएं जला भगवान राम की पूजा व सुंदरकांड का पाठ करें
उन्होंने कहा कि 7 दिन घर में ही क्वारंटाइन में रहूंगा और काम करता रहूंगा। चौहान ने बताया कि कोरोनावायरस लाइलाज बीमारी नहीं है। हमारा संकल्प है- हम लड़ेंगे और जीतेंगे? कोविड-19 के उपचार के लिए अधिकृत चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉ. अजय गोयंका ने बुधवार सुबह मुख्यमंत्री की हेल्थ बुलेटिन जारी कर कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के 12वें दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वास्थ्य स्थिर है। उनमें पिछले 10 दिनों से किसी भी प्रकार का कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखाई दिए।
 
उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बुधवार सुबह उनकी जांच की और सभी क्लिनिकल पैरामीटर सामान्य पाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें आईसीएमआर द्वारा कोविड-19 के लिए 8 मई 2020 को बनाए गए पॉलिसी के तहत अस्पताल से छुट्टी दी है। इस पॉलिसी के अनुसार किसी मरीज को कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद 10 दिनों में छुट्टी दे दी जाती है, यदि उसे पिछले 3 दिनों से बुखार नहीं हो तो। छुट्टी देने से पहले मरीज की कोविड-19 जांच जरूरी नहीं है। गोयंका ने कहा कि मुख्यमंत्री को अगले 7 दिनों तक घर में स्वयं क्वारंटाइन पर रहने एवं अपने स्वास्थ्य की खुद निगरानी करने की सलाह दी गई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

कनाडाई खुफिया एजेंसी का दावा- भारत कर रहा है हमारे चुनावों में हस्तक्षेप

एमपी में प्रदूषण के स्‍तर में 140 प्रतिशत इजाफा, जहर से हो रहा फैफड़ों और सांस का कबाड़ा, महिलाएं सबसे ज्‍यादा टारगेट पर

अप्रैल में 15 छुट्टियां, जा‍निए कब कहां बंद रहेंगे बैंक?

पंजाब सरकार का 2.36 लाख करोड़ का बजट पेश, मादक पदार्थ की समस्या से निपटने पर ध्यान केंद्रित

राजशाही की मांग से हिला नेपाल, योगी आदित्यनाथ का क्या है कनेक्शन?

अगला लेख