CM शिवराज के परिवार को कोरोना नहीं, वीडियो में बोले- डरें नहीं, मैं बिलकुल ठीक हूं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 26 जुलाई 2020 (18:01 IST)
भोपाल। चिरायु अस्पताल में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का इलाज करवा रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अस्पताल से रविवार को एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने खुद को 'बिलकुल ठीक' बताया है।

वीडियो में उन्होंने अपील की कि जिन लोगों में कोरोनोवायरस के लक्षण दिख रहे हैं वे अपना टेस्ट जरूर कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। शिवराज सिंह चौहान संक्रमित होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। 

ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो में चौहान नीले रंग  के एक गाउन में बिस्तर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री को शनिवार दोपहर चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संक्रमितों का इलाज कर रहे फ्रंट लाइनर कोरोनावॉरियर्स की तारीफ की है।

<

प्रिय प्रदेशवासियों, आपको #COVID19 से डरने की जरूरत नहीं है। लक्षण प्रकट होते ही टेस्ट कराएं और पॉजिटिव होने पर तत्काल इलाज शुरू करवाएं तो कोरोना पर विजय अवश्य मिलेगी।

इससे लड़ने का प्रमुख अस्त्र है, मास्क और दो गज की दूरी। इन अस्त्रों का प्रयोग अवश्य करें। #MPFightsCorona pic.twitter.com/Pyu2h6gAia

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2020 >उन्‍होंने कहा कि मैं उन सभी कोरोनायोद्धाओं का आभार व्यक्त करता हूं जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की  जिंदगियां बचा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक शिवराज की पत्नी और बेटों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री के परिजनों ने एहतियातन खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है। 
 
कई मंत्री-विधायक क्वारंटाइन : प्रदेश के कई मंत्रियों, विधायकों, नेताओं सहित अधिकारियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, जो पिछले दिनों मुख्यमंत्री के संपर्क में आए थे। मुख्‍यमंत्री ने बीते बुधवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक की थी। उन्‍होंने भोपाल में 23 मंत्रियों के साथ बारी-बारी से अलग बैठकें की थीं।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के बारंगा गांव में अपने आवास पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया। पटेल ने खुद की कोरोना जांच भी कराई है जिसका रिजल्‍ट निगेटिव आया है।

भाजपा विधायक अजय विश्‍नोई ने अपना और अपने परिवार के सदस्‍यों की कोरोना जांच भी कराई है जिसका रिजल्‍ट आना बाकी है।

पर्यटन, अध्यात्म और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। कुछ दिनों पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या

अगला लेख