Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

SKM ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार को दी बड़ी सलाह

हमें फॉलो करें SKM ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार को दी बड़ी सलाह
, सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (08:05 IST)
नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि सरकार को कोरोनावायरस से लड़ना चाहिए, किसानों से नहीं। उन्होंने दोहराया कि मांगें पूरी होने के बाद ही किसान अपना आंदोलन खत्म करेंगे। एसकेएम ने सरकार से किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर भी टीकाकरण केंद्र स्थापित करने और वायरस से बचाव के लिए उन्हें जरूरी उपकरण मुहैया कराने तथा निर्देश देने का अनुरोध किया।

 
संगठन ने एक बयान में कहा कि ऐसे समय में जब महामारी एक बार फिर पैर पसार चुकी है, तब केंद्र सरकार को उन किसानों और मजदूरों की फिक्र करते हुए तत्काल प्रभाव से इस स्थिति से निपटना चाहिए, जिन्हें उसने नजरअंदाज कर दिया है।

webdunia
 
बयान में कहा गया कि दिल्ली की सीमाओं से लेकर देश के अन्य हिस्सों में किसानों के विरोध प्रदर्शन तभी समाप्त होंगे जब किसानों की मांगें पूरी की जाएंगी। सरकार को प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के लिए भी हरसंभव प्रयास करना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यदि सरकार वास्तव में किसानों तथा मजदूरों और आम जनता के बारे में चिंतित है, तो उसे किसानों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या दिल्ली में लगेगा Lockdown? LG के साथ CM केजरीवाल की बड़ी बैठक आज