Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शर्मनाक! सालभर से ज्यादा समय से मुर्दाघर में सड़ रहे हैं Corona से जान गंवाने वालों के शव

हमें फॉलो करें शर्मनाक! सालभर से ज्यादा समय से मुर्दाघर में सड़ रहे हैं Corona से जान गंवाने वालों के शव
, सोमवार, 29 नवंबर 2021 (17:26 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से पिछले साल जुलाई में जान गंवाने वाले 2 लोगों के शव पिछले एक साल से शहर के कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ईएसआईसी) के मुर्दाघर में सड़ रहे हैं।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 40 वर्ष की एक महिला और लगभग 55 साल के एक पुरुष को जून 2020 में कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज के लिए राजाजीनगर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिन बाद अगले ही महीने उनकी मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि तब से इन लोगों के शव मुर्दाघर में पड़े हुए हैं, क्योंकि अज्ञात कारणों से उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया। इस संबंध में राजाजीनगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री एस सुरेश कुमार ने कर्नाटक के श्रममंत्री ए शिवराम हेब्बार को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और अमानवीय घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने का अनुरोध किया है।

पत्र की प्रति में, कुमार ने कहा कि जुलाई 2020 में ईएसआई अस्पताल में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और उनके शव अभी भी अस्पताल के मुर्दाघर में सड़ रहे हैं। कुमार ने लिखा, बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका और ईएसआई अधिकारियों की भूमिका गंभीर है।

इस संबंध में मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उच्चस्तरीय जांच के आदेश दें, विस्तृत जांच रिपोर्ट प्राप्त करें और इस अमानवीय कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करें। कुमार ने भावुक कर देने वाले अपने पत्र में कहा कि ऐसी घटनाएं कहीं नहीं होनी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या फिर ढलान पर होगा कश्मीर का पर्यटन? बढ़ते आतंकी हमलों के साथ ही कोरोना का नया स्वरूप भी चिंता का कारण