Dharma Sangrah

Corona virus : इंदौर में 28 मार्च से लागू होगा ऑड और ईवन नंबर का नियम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 26 मार्च 2020 (19:17 IST)
इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के कई उपाय जारी हैं। 25 मार्च से संपूर्ण देश में लॉकडाउन और इंदौर में जारी कर्फ्यू के चलते जिला प्रशासन 28 मार्च से शहर में ऑड और ईवन (सम और विषम) नियमों को लागू करने जा रहा है। जिलाधीश लोकेश जाटव के अनुसार अब 27 मार्च आवश्यक वस्तुओं के लिए जिन दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी, अब वे सुबह 8 बजे से 1 बजे तक ही चालू रहेंगी।
 
जिलाधीश जाटव के अनुसार शहर में कोरोना वायरस के नए प्रकरणों को देखते दुकानों के खोलने का तो वक्त बदला ही गया है, साथ ही साथ लोगों के लिए ऑड और ईवन नियम लागू किया जा रहा है। 28 मार्च से 14 अप्रैल तक ऑड और ईवन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। 
 
उन्होंने बताया कि 28 मार्च को पहले दिन कर्फ्यू छूट की अवधि में ODD (विषम) नंबरों के वाहन ही सड़क पर निकल सकेंगे और दूसरे दिन 29 मार्च को EVEN (सम) नबंर वाले वाहनों को ही सड़कों पर इजाजत दी जाएगी। 30 मार्च को वाहनों पर पूर्ण रूप प्रतिबंधित रहेंगे। यानी इस दिन आप कर्फ्यू छूट में सिर्फ पैदल ही निकल सकते हैं।
इसी तरह 31 मार्च को ODD और 1 अप्रैल को EVEN नंबरों के वाहनों को सड़कों पर निकलने की इजाजत होगी जबकि 2 अप्रैल को वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। यानी हर तीसरे दिन वाहन सड़कों पर नहीं होंगे। यह ODD और EVEN का यह सिलसिला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इंदौर में एक दिन विषम, दूसरे दिन सम और तीसरे दिन पूर्ण प्रतिबंध को कड़ाई से पालन किया जाएगा।
 
जिलाधीश के अनुसार प्रतिबंधित छूट की अवधि में दो पहिया वाहन पर सिर्फ 1 व चार पहिया वाहन में 2 लोगों से अधिक लोग नहीं जा सकेंगे। आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने वाले सभी नागरिकों को मास्क लगाना होगा। इसके लिए वे कपड़ा, गमछे का उपयोग कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की जिम्मेदारी दुकानदार द्वारा की जाएगी। ऐसा नहीं करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी। जिन लोगों को जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट दे रखी है, उन पर ODD और EVEN का नियम लागू नहीं होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अयोध्या में ध्वजारोहण, धर्मध्वज पर अंकित हर चिह्न की है खास विशेषता

बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी को मिला नोटिस, खाली करना होगा सरकारी आवास, कहां होगा नया ठिकाना?

चीन का भड़काऊ बयान, हम अरुणाचल को मानते ही नहीं

एक पैसे की बेईमानी की हो तो हर सजा मंजूर.. केजरीवाल ने ऐसा क्‍यों और कहां कहा?

जिंदगी के मैदान में भी दिखाया जज्‍बा, मां की मौत के बावजूद SIR सर्वे में जुटी रहीं इंदौर की BLO नीलू गौड़

सभी देखें

नवीनतम

नव्य, दिव्य और अलौकिक अयोध्या : श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद तीव्र गति से हो रहा सर्वांगीण विकास

PM मोदी बोले- नया भारत न आतंकवाद के आगे झुकता है, न ही सुरक्षा से समझौता करता है

यूक्रेन : रूसी हमलों की लहर की एक और रात, 'प्रियजन को खो देने के भय में घिरे लोग'

बच्‍ची से दुष्कर्म केस में CM यादव ने की हाईलेवल मीटिंग, रायसेन SP को हटाया, थाना प्रभारियों के खिलाफ भी एक्शन

1 दिसंबर को प्रदेश में होगा गीता जयंती का भव्य आयोजन : मुख्यमंत्री मोहन यादव