Corona काल में इन 10 बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप नहीं हैं कोवि‍डियट

वृजेन्द्रसिंह झाला
सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (13:21 IST)
कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण लगातार फैल रहा है। दुनिया में संक्रमितों की संख्‍या 3.5 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है। भारत में मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है। अमेरिका में कोविड-19 (Covid-19) से जान गंवाने वालों की संख्‍या सर्वाधिक 2 लाख से भी ज्यादा है।
 
कोरोना काल में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने कुछ नए शब्द शामिल किए हैं। इनमें एक प्रमुख शब्द है- कोविडियट अर्थात Covidiot (Covid+Idiot)। यह शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया गया है जो कोरोनाकाल में सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करते हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारंटीनी, कोविड-19 आदि शब्दों को भी शामिल किया गया है।
ALSO READ: Corona Virus : प्राणायाम का नियमित अभ्यास करें, कोरोना से बचें
यहां हम सिर्फ कोरोना महामारी के चलते सबसे महत्वपूर्ण 'कोविडियट' शब्द की ही चर्चा कर रहे हैं। कोविडियट से तात्पर्य ऐसे व्यक्तियों से है जो नियमों का पालन न करके मूर्खता का परिचय देते हैं। ऐसे में यदि आप 10 बातों का ध्यान रखते हैं तो आप कोविडियट नहीं हैं। इतना ही नहीं, ऐसा करके आप अपने स्वास्थ्य की चिंता तो करते ही हैं, दूसरे लोगों का भी पूरा-पूरा खयाल रखते हैं। 
ALSO READ: RBI ने कहा- नोटों से Coronavirus फैलने की पूरी आशंका, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
आइए जानते हैं कोरोनाकाल में ऐसी ही कुछ छोटी-छोटी बातें जिनका ध्यान रख आप कोविडियट बनने से बच सकते हैं...
 
1. मास्क पहनने में बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरतते हैं। अकेले हों तो मुंह से मास्क हटा सकते हैं।  
2. सैनेटाइजर का प्रयोग करते हैं। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते हैं। 
3. सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन करते हैं। 2 मीटर की दूरी बनाकर बनाकर रखते हैं। 
4. सर्दी-जुकाम, खांसी की शिकायत होने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लेते हैं। संक्रमण की थोड़ी भी आशंका होने पर जांच करवाते हैं। 
5. कोरोनावायरस संक्रमण के बारे में छिपाते नहीं हैं, क्योंकि इससे न सिर्फ आपकी बल्कि आपके अपनों की भी जान जोखिम में पड़ सकती है।  
6. भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचते हैं। 
7. अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलते हैं। 
8. आंख, नाक, मुंह को छूने से बचते हैं। डॉक्टरों का मानना है कि इन्हें छूने से संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। 
9. छींकते और खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करते हैं या फिर अपने हाथ के कोहनी वाले हिस्से को मुंह के सामने रखते हैं। 
10. हाथ मिलाने या गले लगने से बचते हैं। मेल-जोल के लिए हाथ जोड़कर नमस्कार किया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अदालत ने अनिल अंबानी की कंपनी पर सेकी की रोक हटाई, कंपनी ने दी जानकारी

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

बांग्लादेश में ISKCON क्यों है निशाने पर, क्या चाहते हैं कट्टरपंथी?

अगला लेख