COVID-19 in Uttar Pradesh : लखनऊ छोड़ अन्य जिलों में Corona के तेवर हुए नरम

Webdunia
सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (23:58 IST)
लखनऊ। पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान कोरोना के ग्राफ में निरंतर बढ़ोतरी के रुख में सोमवार को नरमी देखने को मिली, जब राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5208 नए मामले सामने आए लेकिन संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी लखनऊ में फिलहाल राहत के कोई संकेत नहीं हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 5208 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इससे कहीं ज्यादा 5932 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 62 मरीजों की मृत्यु हो गई। पिछले 15 दिनों में यह पहली बार है जब कोरोना के मरीज छह हजार से कम मिले है, यही नहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मरीजों की तुलना में अधिक है।

हालांकि लखनऊ के हालात में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 992 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जबकि 855 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में फिलहाल 9676 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिनमें 50 फीसदी से ज्यादा होम आइसोलेशन में हैं।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख 30 हजार 352 नमूनों की जांच की गई जिसे मिलाकर अब तक विभिन्न प्रयोगशालाओं में 76 लाख 36 हजार 57 संदिग्धों के सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें तीन लाख 17 हजार 195 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, हालांकि दो लाख 54 हजार 417 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4491 की मौत हो गई। इस प्रकार राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में 67 हजार 287 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 341 नए केस सामने आए वहीं, प्रयागराज में 346,गाजियाबाद में 278, गोरखपुर में 186,वाराणसी में 154,नोएडा में 141,बरेली में 101,मेरठ में 158,अलीगढ़ में 123,झांसी में 102,आगरा में 107,बलिया में 86, शाहजहांपुर में 87,सहारनपुर में 77 और बाराबंकी में 76 मरीज सामने आए।
इस अवधि में कानपुर में 389,प्रयागराज में 342,गोरखपुर में 294,नोएडा में 169,अलीगढ़ में 166,गाजियाबाद में 119, सहारनपुर में 112,वाराणसी में 178,झांसी में 103 और बाराबंकी में 100 मरीज स्वस्थ भी हुए।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख