COVID-19 in Uttar Pradesh : लखनऊ छोड़ अन्य जिलों में Corona के तेवर हुए नरम

Webdunia
सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (23:58 IST)
लखनऊ। पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान कोरोना के ग्राफ में निरंतर बढ़ोतरी के रुख में सोमवार को नरमी देखने को मिली, जब राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5208 नए मामले सामने आए लेकिन संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी लखनऊ में फिलहाल राहत के कोई संकेत नहीं हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 5208 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इससे कहीं ज्यादा 5932 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 62 मरीजों की मृत्यु हो गई। पिछले 15 दिनों में यह पहली बार है जब कोरोना के मरीज छह हजार से कम मिले है, यही नहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मरीजों की तुलना में अधिक है।

हालांकि लखनऊ के हालात में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 992 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जबकि 855 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में फिलहाल 9676 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिनमें 50 फीसदी से ज्यादा होम आइसोलेशन में हैं।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख 30 हजार 352 नमूनों की जांच की गई जिसे मिलाकर अब तक विभिन्न प्रयोगशालाओं में 76 लाख 36 हजार 57 संदिग्धों के सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें तीन लाख 17 हजार 195 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, हालांकि दो लाख 54 हजार 417 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4491 की मौत हो गई। इस प्रकार राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में 67 हजार 287 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 341 नए केस सामने आए वहीं, प्रयागराज में 346,गाजियाबाद में 278, गोरखपुर में 186,वाराणसी में 154,नोएडा में 141,बरेली में 101,मेरठ में 158,अलीगढ़ में 123,झांसी में 102,आगरा में 107,बलिया में 86, शाहजहांपुर में 87,सहारनपुर में 77 और बाराबंकी में 76 मरीज सामने आए।
इस अवधि में कानपुर में 389,प्रयागराज में 342,गोरखपुर में 294,नोएडा में 169,अलीगढ़ में 166,गाजियाबाद में 119, सहारनपुर में 112,वाराणसी में 178,झांसी में 103 और बाराबंकी में 100 मरीज स्वस्थ भी हुए।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख