कोरोना की दहशत के बीच दिल्ली में विशेष सतर्कता, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने दिए आवश्यक निर्देश

Webdunia
सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (20:11 IST)
नई दिल्ली। कुछ देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच उपजी आशंकाओं के मद्देनजर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को अस्पतालों को सामान्य दवाएं खरीदने के लिए 104 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस आशय के विशेष निर्देश दिए हैं।
 
समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी अस्पतालों के प्रमुखों को शाम तक बिस्तर, वेंटिलेटर, आईसीयू, मानव संसाधन, ऑक्सीजन संयंत्र और चिकित्सा उपकरणों का विवरण स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करने का निर्देश दिया।
 
सिसोदिया के हवाले से एक बयान में कहा गया कि वैश्विक स्तर पर कोविड मामलों में वृद्धि सभी के लिए चिंता का विषय है। दिल्ली के अस्पतालों को पहले से तैयारी करने और सतर्क रहने को कहा गया है। इसमें कहा गया कि सरकारी अस्पतालों में किसी भी दवा की कमी न हो और वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, इसके लिए 104 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र के निर्णय के मद्देनजर मंगलवार को अस्पतालों में 'मॉक ड्रिल' आयोजित की जाएगी ताकि कोविड-19 से जुड़ी किसी भी घटना से निपटने के लिए उनकी तैयारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी भी कमी को तुरंत दूर किया जाएगा।
 
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार के पोर्टल पर मंगलवार से जनता के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की उपलब्धता संबंधी जानकारी उपलब्ध रहेगी और कोविड जांच में भी वृद्धि की जा सकती है। फिलहाल शहर में रोजाना 2,500 से 3,000 नमूनों की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

फिसली संबित पात्रा की जुबान, भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम मोदी का भक्त, 3 दिन करेंगे उपवास

बठिंडा में ससुर को हराने वाले खुड्‍डियां बहू हरसिमरत कौर को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

live : अंतिम 2 चरणों के लिए तेज हुआ चुनाव प्रचार, यूपी से बिहार तक पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया

Weather Update : भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के कई हिस्से, दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 47 पार

अगला लेख