Corona virus संकट के बीच वायरल जोक्स बने लोगों के मनोरंजन का सहारा

Webdunia
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड 19 के चलते दुनियाभर में छाई निराशा के बीच लोगों ने लड़ाई को लंबी मानकर अब सोशल मीडिया को मनोरंजन का जरिया बना लिया है और इन दिनों लॉकडाउन, कोरोना वायरस और घर के माहौल को लेकर जोक्स ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं।

सोशल मीडिया पर चल रहे ‘सो जाओ दोस्तों सुबह जल्दी उठकर, फिर आराम भी करना है’, ‘बाहर पुलिस का डंडा, घर में बीवी की जुबान, चाइना वालों तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान’ ऐसे जोक्स इसकी बानगी है जो मायूसी के बीच लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहे हैं।

सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कोरोना वायरस, देशव्यापी बंद के कारण घर से बाहर न निकले और पुलिस की सख्ताई को लेकर लोगों ने मजेदार चुटकुले बनाए हैं। टि्वटर पर कृष्णा नाम के एक यूजर ने लिखा, पहले घर में पति-पत्नी के बीच कहा जाता था-सो जाओ, सुबह जल्दी उठकर ऑफिस जाना है और अब कह रहे हैं- सो जाओ, सुबह जल्दी उठकर बर्तन धोना, झाडू-पोंछा भी करना है। इस ट्वीट को 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, चाट की दुकान पर एक महिला बोली-भैया गोलगप्पे में आजकल वो स्वाद नहीं आ रहा, मैडम जी जब हम इतनी बार हाथ धोएंगे तो वो स्वाद थोड़ी आएगा- गोलगप्पे वाला मासूमियत से बोला।एक यूजर ने लिखा कि लॉकडाउन में हम जिस तरीके से खा रहे हैं और सो रहे तो 21 दिन बाद प्रधानमंत्री कह सकते हैं, मेरे प्यारे हाथियों। कोरोना वायरस का केंद्र बने चीन से इस बीच हंता वायरस फैलने की खबर आई जिसे लेकर भी लोगों ने दिलचस्प जोक्स बनाए।

एक यूजर ने लिखा, अब ये कौन कह रहा है कि हंता वायरस का रोगी संता बंता जोक्स सुनाते रहता है।देश में बंद के बावजूद घर से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से निपट रही है और इसे लेकर कई जोक्स, मीम्स और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं।

फेसबुक पर तरुण नाम के एक यूजर ने प्रसिद्ध कवि दुष्यंत कुमार की गजल को अपने शब्दों में लिखते हुए कहा, आज सड़कों पर चले आओ कि दिल बहलेगा, चंद लाठियों से तुम्हारी समझ नहीं आने वाली।व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भी कोरोना वायरस से जुड़े कई जोक्स चल रहे हैं जैसे कि सैनिटाइजर मेडिकल खानदान का वो बेरोजगार था जिसकी अचानक सरकारी नौकरी लग गई।

एक वीडियो भी काफी फॉरवर्ड हो रही है जिसमें 2 छोटे लड़के थाली लेकर गाना गा रहे हैं, कोरोनवा की माई मुर्दाबाद, कोरोनवा की मौसी मुर्दाबाद और इसके बाद ये दोनों थाली बजाते और नाचते हुए इसे गाने की तरह गाते हैं। इसे व्हाट्सएप पर काफी शेयर किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, सुबह मिली दोनों की लाश, परिवार में मचा हड़कंप

Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

राज ठाकरे ने उड़ाया संगम स्नान करने वालों का मजाक, कहा- मैंने तो गंगा जल को छुआ भी नहीं

सभी देखें

नवीनतम

रंगभरनी एकादशी के साथ ब्रज और काशी में शुरू हुई होली, संभल में निकला जुलूस

विदेश मंत्री जयशंकर की ब्रिटेन की यात्रा संपन्न, साझेदारी को नई गति मिलने की उम्मीद

X फिर हुआ डाउन, यूजर्स परेशान, एलन मस्क ने बताया बड़ा साइबर अटैक

सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट

Jharkhand : छात्रावास में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

अगला लेख