Corona : राष्ट्र को संबोधन में क्या कह सकते हैं नरेन्द्र मोदी

Webdunia
गुरुवार, 19 मार्च 2020 (17:06 IST)
कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संबो‍धन में कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी देशवासियों को दे सकते हैं।

1. जनता के भय को दूर कर सकते हैं : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संबोधन में देश की जनता में फैले भय को दूर करने की कोशिश करेंगे। मोदी सरकार द्वारा कोरोना वायरस के विरु‍द्ध सरकार की रणनीति का खुलासा भी अपने संबोधन में कर सकते हैं।

2. इलाज और उपचार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते रहते हैं। पीएम मोदी कोरोना के इलाज के सरकार क्या कदम उठा रही है, कोरोना से बचाव कैसे करें, इसके बारे में भी चर्चा कर सकते हैं।

3. स्पेशल पैकेज का ऐलान : कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर उपायों के साथ ही अर्थव्यवस्था को लेकर भी प्रधानमंत्री विशेष पैकेज की घोषणा अपने संबोधन में कर सकते हैं। मरीजों के इलाज और सुविधाओं के लिए भी घोषणा कर सकते हैं।

4. लॉकडाउन की भी अटकलें : हालांकि इस बात की संभवना नहीं के बराबर है, लेकिन कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री देशभर में लॉकडाउन की घोषणा भी कर सकते हैं। कांग्रेस के कुछ सांसदों ने मोदी सरकार से लॉकडाउन की मांग की थी। पिछले दिनों इटली के वैज्ञानिकों ने एक खुले पत्र में दुनिया भर की सरकारों से लॉकडाउन की अपील थी।

5. डिजिटल ट्रांजेक्शन की अपील : प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में लोगों से ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन की अपील भी कर सकते हैं, क्योंकि डिजिटल ट्रांजेक्शन के प्रयोग से लोगों के घर के बाहर नहीं रहना पड़ेगा।

6. मेडिकल इमरजेंसी : यह भी कहा जा रहा है कि देश में मेडिकल इमरजेंसी लग सकती है। शुक्रवार से ट्रेन और फ्लाइट यात्रा पर भी रोक लग सकती है। आज रात पीएम नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में यह घोषणा भी कर सकते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

west bengal : मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

अपना बैंक अकाउंट करवा रहे हैं बंद? पहले जान लें ये 5 बातें

गर्मी के मौसम में अब नहीं मुरझाएंगे पौधे, जाने लें ये 5 टिप्स

दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन, इन स्थानों पर लू का अलर्ट

उस पानी से आप हाथ नहीं धोएंगे, जिसे इस गांव के लोग पीते हैं!

अगला लेख