Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या kerala में लगेगा सख्त Lockdown? संक्रमण फैलने की बड़ी वजह आई सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या kerala में लगेगा सख्त Lockdown? संक्रमण फैलने की बड़ी वजह आई सामने
, बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (23:10 IST)
नई दिल्ली। केरल (kerala) में कोविड-19 जांच सकारात्मकता दर (टीपीआर) अधिक है और कुछ जिलों में तो यह 20 प्रतिशत से भी ज्यादा है जो वायरस के प्रसार का प्रमाण है। इस स्थिति के मद्देनजर बुधवार को सरकारी सूत्रों ने मामलों में कमी लाने के लिए सख्त रोकथाम उपायों और रणनीतिक लॉकडाउन की आवश्यकता को रेखांकित किया। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 32,803 नए मामले सामने आए। इस अवधि के दौरान 21,610 लोग कोरोना से ठीक हुए। जबकि 24 घंटे में 173 लोगों की कोरोना से जान गई।

एक सरकारी सूत्र ने कहा कि वायरस के प्रसार की तीव्रता को कम करने के लिए लॉकडाउन और रणनीतिक रोकथाम उपायों को लागू करने में हिचक है, जबकि तटीय राज्य में आने वाले नए मामलों की संख्या देश की कुल संख्या की तीन-चौथाई से अधिक है।
webdunia

सूत्रों ने कहा कि 85 प्रतिशत से अधिक कोरोनावायरस मरीजों के घरों में पृथकवास में होने के कारण सख्त रोकथाम उपायों को लागू करने की आवश्यकता है। कई क्षेत्रों में होम आइसोलेशन दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है जिससे संक्रमण फैल रहा है।
ALSO READ: CoronaVirus India Update : फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 41,965 नए मरीज
सूत्र ने कहा कि केरल में कोविड जांच सकारात्मकता दर अधिक है और कुछ जिलों में तो यह 20 प्रतिशत से भी अधिक है। राज्य घरों में क्वारंटीन को प्रमुख रणनीति के रूप में कार्यान्वित कर रहा है, बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए, खासकर त्योहारों को देखते हुए, व्यापक नियंत्रण और रणनीतिक लॉकडाउन को लागू करने की आवश्यकता है।
ALSO READ: Coronavirus india update : तीसरी लहर दे रही है दस्तक? फिर नए केस 40 हजार के पार, एक्टिव मामलों में भी उछाल
सूत्र ने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक अगर केरल सख्त रोकथाम उपायों पर गौर करता है तो दो सप्ताह के भीतर मामलों में खासी कमी आ सकती है। केरल में बुधवार को कोविड के 32,803 नए मामले सामने आए वहीं 173 लोगों की मौत हो गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गाजियाबाद में बड़ा हादसा : करंट की चपेट में आने से 3 बच्ची समेत 5 की मौत, CCTV में कैद हुई घटना