इनके जज्बे को करिए सलाम, ड्‍यूटी के बाद मास्क बनाती है महिला आरक्षक...

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (16:00 IST)
इंदौर। कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ जारी वैश्विक जंग में हर कोई अपना योगदान देने को आतुर है। इनमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अलग ही छाप छोड़ रहे हैं। इंदौर की एक महिला ऐसी भी हैं, जो पहले अपनी ड्‍यूटी पूरी करती हैं, फिर घर में रहकर मास्क तैयार करती हैं। इसी तरह रेलवे की भी 2 महिला कर्मचारी Lockdown में घर पर रहकर मास्क तैयार कर रही हैं। 
 
इन महिला आरक्षक का नाम है डॉली सोनी, जो कि पश्चिम एसपी ऑफिस में पदस्थ हैं। डॉली अपनी ड्‍यूटी पूरी करने के बाद जब घर पहुंचती हैं तो वहां भी समय निकालकर मास्क तैयार करती हैं। अब तक ये कॉटन के कपड़े से बने 100 के लगभग मास्क मना चुकी हैं। 
 
दरअसल, पिछले दिनों पश्चिम एसपी ऑफिस में टेबलों पर लगाने के लिए कॉटन का कपड़ा आया था, जिसमें से कुछ कपड़ा बच गया था तो उक्त महिला आरक्षक ने इस कपड़े का इस्तेमाल मास्क बनाने में कर लिया। कुछ मास्क बनाकर जब डॉली ऑफिस लाईं तो सभी ने तारीफ की। 
 
वह मास्क जब पश्चिम एसपी महेशचंद्र जैन ने देखे तो डॉली सोनी को तत्काल 500 रुपए का इनाम देने का का आदेश दिया और कहा कि तुम इस तरह के मास्क बनाओ, जो लगेगा मुझे बताना मैं सहयोग करूंगा। डॉली को एक मास्क तैयार करने में 15 मिनट का समय लगता है। 
 
ये भी किसी से कम नहीं : इसी तरह रेलवे की दो महिला कर्मचारियों- नर्बदा बाई एवं रेखा गुर्जर ने लॉकडाउन में घर पर ही काम करते हुए मास्क तैयार किए। इसके साथ ही पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर कोचिंग डिपो द्वारा 10 हजार फेस मास्क तैयार करने का आंकड़ा पूरा किया गया।
 
ये मास्क कोरोना महामारी से बचाव हेतु रेलवे कर्मचारियों को वितरित किए जा रहे हैं। इन महिला कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा स्वरूप राघवेन्द्र चौबे, एसएसई (लिनन) और लेफ्टिनेंट प्रमोद मीना द्वारा दो फेस मास्क स्वयं तैयार करके दोनों महिला कर्मचारियों को भेजे गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

क्या गौतम अडाणी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा अमेरिका?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

अगला लेख