कोरोना का कहर, ब्राजील में 1 दिन में रिकॉर्ड 1910 लोगों की मौत, जानिए अमेरिका का हाल...

Webdunia
गुरुवार, 4 मार्च 2021 (08:30 IST)
ब्राजीलिया। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से रिकॉर्ड 1910 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,59,271 हो गई है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी। इस दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 71,704 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,18,630 हो गई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि मृतकों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

अमेरिका में 2.87 करोड़ से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमित : वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.87 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,19,064 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,87,80,950 हो गई है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 47,935 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 23,449 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 52,847 लोगों की मौत हो चुकी है।

टेक्सास में इसके कारण 44,458 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 31,261 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 22,853, मिशीगन में 16,550, मैसाचुसेट्स में 16,252 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,134 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

ब्रिटेन में सामने आए संक्रमण के 6385 नए मामले : कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6,385 नए मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41,94,785 हो गई है। इस दौरान कोरोना के 315 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,23,783 हो गई।

ब्रिटेन में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है और अब तक 2.07 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाया गया है। इसी प्रकार के प्रतिबंध स्कॉटलैंड, वेल्स और नार्दन आयरलैंड में लगाए गए हैं।

कोलंबिया में 24 घंटों के दौरान 110 लोगों की मौत : दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 110 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 60 हजार को पार कर 60,082 हो गई है। कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 3,047 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,62,646 पहुंच गई है।

जर्मनी में 8 मार्च से कोरोना संबंधी प्रतिबंधों में ढील : जर्मनी में सरकार ने आठ मार्च से उन प्रांतों में प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की है, जहां कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों की संख्या कम है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने प्रांतों के प्रमुखों से चर्चा करने के बाद बुधवार को यह जानकारी दी।

सुश्री मर्केल ने कहा, ऐसे प्रांत जहां प्रत्येक सप्ताह प्रति 10 हजार लोगों पर कोरोना संक्रमण के 50 से कम नए मामले सामने आ रहे हों, उन इलाकों में आठ मार्च से रिटेल की दुकानों को खोला जा सकता है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

Infinix का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी, ये रिपोर्ट कर रही अलर्ट

ATM से रुपए निकलना हुआ महंगा, जा‍न लीजिए RBI का नया नियम वरना पड़ेगा पछताना

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

डल्लेवाल ने आमरण अनशन नहीं किया है समाप्त, किसान नेता कोहाड़ ने किया दावा

अगला लेख