2008 में शुरू हुआ था विराट, विलियमसन और बारिश का सिलसिला... अब तक है जारी

Webdunia
मंगलवार, 22 जून 2021 (13:48 IST)
विराट कोहली और केन विलियमसन... यह दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी विश्व क्रिकेट में एक अलग ही पहचान है। कोहली को जहां फायर के नाम से जाना जाता है, तो विलियमसन को आइस की तरह कूल हैं… अब आइस और फायर को मिला दिया जाए तो बनता है पानी...

जी हां, ऐसा ही कुछ अब विराट और विलियमसन का रिश्ता भी बन चुका है। दरअसल, इन दोनों दिग्गजों का रिश्ता लगभग 13 साल पुराना है। पहली बार विराट और विलियमसन का आमना सामना 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में हुआ था और आज दोनों टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं।

विराट-विलियमसन और बारिश

आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी लेकिन जब-जब विराट कोहली और केन विलियमसन का आईसीसी इवेंट्स में आमना-सामना हुआ है, तब-तब बारिश ने अपना रंग जरुर दिखाया है। अब 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप को ही ले लीजिए... यह पहला मौका था, जब दोनों एक दूसरे के खिलाफ नजर आए थे।

यह मैच सेमीफाइनल था और कुआलालंपुर के मैदान पर खेला गया था। कहने को तो मैच 50-50 ओवर का था, लेकिन बारिश के चलते अंडर-19 टीम इंडिया ने यह मुकाबला डकवर्थ लुइस नियम से जीता था। कीवी टीम ने 50 ओवरों के खेल में 205/8 का स्कोर बनाया था और भारत के सामने 43 ओवर में 191 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने 41.3 ओवर के खेल में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

इस मैच में अंडर-19 टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी मिला था। कोहली ने दो विकेट लेने के साथ-साथ 43 रन भी बनाए थे।

2019 में हुआ सबसे बड़ा ड्रामा

अब दूर क्यों जाना 2019 के एकदिवसीय विश्व कप को ही ले लीजिए... दोनों टीमों का सामना लीग स्टेज पर होना था, लेकिन बारिश के चलते मुकाबला बिना टॉस के रद्द कर दिया गया था और दोनों का सामना फिर सेमीफाइनल में हुआ, जिसको कोई भी भारतीय कभी याद नहीं रखना चाहेगा।

2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल बारिश के चलते दो दिनों तक खेला गया था और जिस मैच में भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, उसमें टीम को एक शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था जब वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल दो दिनों तक खेला गया था।

मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था और अगले दिन भारतीय टीम ताश के पन्नों की तरह बिखर गई थी। मुकाबले में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बारिश ही रही थी।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी बारिश ने किया मजा किरकिरा

अंडर-19 वर्ल्ड कप और 2019 सेमीफाइनल के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी बारिश ने मजा किरकिरा करने का मौका नहीं छोड़ा। फाइनल मुकाबले के अब तक चार दिन समाप्त हो चुके हैं, जिसमें दो दिन एक भी गेंद का गेम नहीं हो सका है।

जी हां, पहला और चौथा दिन पूरी तरह बारिश से धुल गया और जो दिन खेल हुआ वहां भी पूरे दिन का एक्शन देखने को नहीं मिला। अब यह ऐतिहासिक मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

अब ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आईसीसी इवेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड खासतौर पर विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच बारिश ने एक अलग ही ग्रहण लगाया हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख