Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैदान पर नहीं मिला एक्शन दिखाने का मौका, तो कुछ इस तरह टाइमपास कर रहे खिलाड़ी

हमें फॉलो करें मैदान पर नहीं मिला एक्शन दिखाने का मौका, तो कुछ इस तरह टाइमपास कर रहे खिलाड़ी
, सोमवार, 21 जून 2021 (16:28 IST)
साउथम्प्टन में इंद्रदेव रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं... डब्ल्यूटीसी फाइनल का पहला दिन तो बारिश की भेंट चढ़ ही गया था अब शायद चौथे दिन के साथ भी ऐसा ही कुछ होने वाला है।

भले ही साउथम्प्टन में बारिश ने क्रिकेट मैच का मजा किरकिरा कर रखा है, लेकिन खिलाड़ियों ने इस बीच अपने एंटरटेनमेंट का जरिया खोज ही निकाला है।

 
कुछ इस तरह अपना टाइम पास कर रहे हैं खिलाड़ी

बारिश ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को मैदान पर एक्शन दिखाने का आज अब तक मौका नहीं दिया है लेकिन अब खिलाड़ी करें भी तो क्या... आखिरकार उन्होंने स्टेडियम के अंदर अपने मन बहलाने के साधन तलाश लिए हैं।

 
कोई टेबल टेनिस खेलता नजर आया, तो कोई ड्रेसिंग रूम से दूरबीन का इस्तेमाल कर, मस्ताने मौसम का मजा लेता नजर दिखा।

अब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को ही ले लीजिए... मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले जैमिसन अपने साथी खिलाड़ियों के साथ टेबल टेनिस का लुफ्त उठाते नजर आए।

 
बीसीसीआई ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ और ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के साथ ‘हिट द नंबर’ गेम खेलता नजर आया था।

किस दिशा में जा रहा है मुकाबला

वैसे बात अगर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की करें तो कहने को तो तीन समाप्त हो चुके हैं लेकिन अभी तक सिर्फ दो ही दिन का खेल देखने को मिला है और इन दो दिनों में भी पूरा खेल नहीं खेला गया।

दूसरे दिन जहां 54 ओवर देखने को मिले, तो बीते दिन करीब-करीब 85 ओवर का मुकाबला देखने को मिला। फैंस और खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी बात यह है कि यह निर्णायक मुकाबला अब रिजर्व डे तक पहुंच गया है। जी हां, अब 23 जून को भी यह मैच खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौथे दिन के खेल से पहले दिनेश कार्तिक ने बताया मौसम का हाल, क्या फिर से किरकिरा होने वाला है मजा