क्रिस गेल अगस्त में भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज खेलने के बाद लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Webdunia
बुधवार, 26 जून 2019 (21:50 IST)
मैनचेस्टर। विंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के बाद क्रिकेट से संन्‍यास लेने से इंकार किया है। उन्‍होंने कहा कि वे वर्ल्‍ड कप के बाद अगस्त-सितंबर में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलेंगे, इसके बाद वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
 
39 साल के गेल ने पिछले महीने कहा था कि मौजूदा वर्ल्‍ड कप के बाद वे संन्यास ले लेंगे लेकिन भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मन बदल लिया है।
 
गेल ने कहा कि अभी यह खत्म नहीं हुआ है। अभी मुझे कुछ और मैच खेलने हैं। शायद 1 सीरीज और खेल सकता हूं। कौन जानता है, क्या पता ऐसा हो जाए। मेरी योजना वर्ल्‍ड कप के बाद की थी। मैं भारत के खिलाफ 1 टेस्ट मैच भी खेल सकता हूं और शायद मैं निश्चित रूप से भारत के खिलाफ वनडे भी खेलूंगा। मैं टी-20 नहीं खेलूंगा। वर्ल्‍ड कप के बाद मेरी यही योजना है।
 
गेल अभी विंडीज के लिए क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में खेल रहे हैं। हालांकि इसमें वे अपनी प्रतिष्‍ठा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्‍होंने 6 मैचों में 38.80 की औसत से 194 रन बनाए हैं। उनके बल्‍ले से केवल 2 अर्द्धशतक निकले हैं। उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 87 रन रहा है, जो उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
 
भारत के विंडीज दौरे में 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच शामिल हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत दौरे की शुरुआत 3 अगस्त से करेगा जिसके बाद वनडे 8 अगस्त से और फिर टेस्ट मैच 22 अगस्त से 3 सितंबर तक खेले जाएंगे। गेल 103 टेस्ट मैचों में 42.19 के औसत से 7,215 रन जबकि 294 वनडे में 10,345 रन बना चुके हैं। टी-20 में उन्होंने 58 मैच खेलकर 1,627 रन बनाए हैं।
 
विंडीज के मीडिया मैनेजर फिलिप स्पूनर ने बाद में पुष्टि की कि गेल राष्ट्रीय टीम के लिए अंतिम सीरीज भारत के खिलाफ खेलेंगे। स्पूनर ने कहा कि हां, क्रिस गेल अपनी अंतिम सीरीज भारत के खिलाफ खेलेंगे। बताया जाता है कि भारत के खिलाफ सीरीज में गेल के खेलने से दर्शकों की रुचि बढ़ेगी, साथ ही इससे कमाई भी बढ़ सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख