कुलदीप के कोच कपिल पांडे ने खरीदा 55 इंच का टीवी, कुलदीप को टीम में लिए जाने की आशा की

Webdunia
सोमवार, 8 जुलाई 2019 (21:32 IST)
कानपुर। इंग्लैंड के मैनचेस्टर में विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो देश के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की तरह 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव के गुरु कपिल पांडे भी टेलीविजन स्क्रीन से चिपककर टीम की जीत की दुआ करेंगे।
 
अंतिम 11 में कुलदीप के चयन को लेकर आश्वस्त कपिल ने 55 इंच का बड़ा एलईडी टीवी भी खरीद लिया है ताकि वे अपने शिष्य के बॉलिंग एक्शन को बारीकी से परख सकें। उन्होंने सोमवार को कहा कि न्यूजीलैंड की टीम दबाव में बिखर जाती है।
 
अगर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह 2-3 विकेट जल्दी निकाल लेते हैं तो विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है और कुलदीप के लिए न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को बिखेरना और आसान हो जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मुकाबले में कप्तान विराट कोहली शायद कुलदीप और युजवेन्द्र चहल में एक स्पिनर का चुनाव करें, क्योंकि उनके पास विकल्प के तौर पर रवीन्द्र जडेजा उपलब्ध हैं, जो स्पिन के साथ-साथ बल्लेबाज के तौर पर उपयोगी रहेंगे। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मंगलवार के मैच में कुलदीप को अंतिम 11 में जगह मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो कानपुर के क्रिकेटप्रेमियों की खुशी कई गुना बढ़ जाएगी।
 
कपिल ने कहा कि आम क्रिकेट प्रशंसक की तरह मैंने भी भारतीय टीम की जीत के जश्न का पूरा इंतजाम कर रखा है। मैच का पूरा लुत्फ उठाने के लिए 55 इंच का टीवी खरीदकर लाया हूं। जीत के बाद भी रोवर्स क्लब के बच्चों के साथ जमकर जश्न मनाया जाएगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख