World Cup : धोनी के बचाव में आगे आए गांगुली, कहा- वे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 26 जून 2019 (22:17 IST)
मैनचेस्टर। अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचकों सहित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के निशाने पर आए विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि वह विश्व कप में टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
 
साउथैम्प्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी ने धीमी पारी खेली थी और 52 गेंदों में 28 रन बनाए थे जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी।

हालांकि पूर्व कप्तान गांगुली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि वे सिर्फ 1 मैच से किसी के बारे में निर्णय नहीं ले सकते। धोनी ने हालात के हिसाब से सधी हुई पारी खेली और वे विश्व कप के अन्य मैचों में साबित कर देंगे कि वे टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।
 
उल्लेखनीय है कि धोनी की धीमी पारी की आलोचना सचिन सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने की थी। सचिन ने कहा था कि धोनी को क्रीज में उतरकर सकारात्मक तरीके से खेलना चाहिए था।

सचिन के इस बयान के बाद धोनी के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया में अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। 2011 के विश्व कप विजेता टीम के कप्तान धोनी ने इस विश्व कप में अब तक 4 पारियों में केवल 90 रन बनाए हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख